दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया शासकीय उत्कृष्ट उ मा वि सेंवढ़ा के पूर्व छात्र एवं वर्तमान में प्रशासनिक अधिकारी ब्रह्मेन्द्र गुप्ता ने आज अपने पूर्व विद्यालय में आकर छात्रों से संवाद किया और बच्चों को उनके करियर के प्रति मोटिवेट किया। उन्होंने छात्रों से कहा कि मुझे मेरे विद्यालय पर गर्व है, आज इस विद्यालय के कई छात्र विदेशों में अपना करियर बना चुके है जबकि अनेक छात्र डॉक्टर, इंजीनियर, जज, शिक्षक, पत्रकार एवं प्रशासनिक अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है।
आप सबको उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।इस अवसर पर उन्होंने छात्रों से संवाद भी किया, और करियर को लेकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। उन्होंने कहा किसी भी प्रकार की मदद के लिए वे हरदम तैयार है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा गुप्ता जी को सम्मानित किया गया।उनके द्वारा प्रावीण्य सूची में सम्मिलित छात्र कुलदीप बघेल एवं अंकुश रजक के अलावा विद्यालय के पुस्तकालय को अपनी लिखित पुस्तक’ सेकेंड हाफ’ भेंट की गई, विद्यालय में आज ccle कार्यक्रम के तहत सबल भारत में समाचार पत्र भूमिका के तहत कार्यक्रम आयोजित था।
इसी कार्यक्रम में गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य बी डी सिंह ने की।कार्यक्रम को, पंकज दांतरे, प्रमोद शर्मा अभिराम सिंह, सुनील शर्मा, सुधीर चतुर्वेदी, राकेशश्रीवास्तव, जयप्रकाश शर्मा,प्रशांत शुक्ला, पवन, सुरेंद्र शर्मा, अनिल कुमार, रंजना रावत, नीलम शर्मा,महेंद्र पटवा, मनोरमा श्रीवास्तव द्वारा संबोधित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन टी डी साहू द्वारा किया गया।