कबीर मिशन समाचार सुनील चौहान
भारत में 31 मार्च यानी आज ईद मनाई जा रही है। पूरी दुनिया में ईद का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। रमजान के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर मनाई जाती है। इस दिन लोग शांति और सुख-समृद्धि के लिए भी दुआएं मांगते हैं। ईद-उल-फितर इस्लाम
धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है, जिसे रमजान के पवित्र महीने के समापन के बाद मनाया जाता है. यह त्योहार आपसी भाईचारे, दान और खुशियों का प्रतीक है. यह त्योहार रमजान के पूरे महीने रोजा रखने के बाद आता है, जो संयम, इबादत और आत्मशुद्धि का महीना होता है. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार,रमजान के बाद
शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर मनाई जाती है. इस विशेष त्योहार की शुरुआत सुबह की नमाज से की जाती है, जिसमें हजारों लोग एक साथ अल्लाह से दुआ मांगते हैं। जी हां देवास जिले के सोनकच्छ विधानसभा में सभी नमाजियों ने ईद की नमाज अदा की।आज ईद का त्योहार पूरे भारतवर्ष में मनाया जा रहा है। वही रविवार को चांद दिखने के बाद ईद मनाए
जाने की घोषणा की गई। वहीं सोनकच्छ में सोमवार को ईद मनाने की घोषणा की गई सोनकच्छ में ईदगाह मैदान पर सुबह से विशेष नमाजी द्वारा नमाज अदा की गई। हाफिज साहब ईद पर अमन,चैन और भाईचारे के लिए दुआ मांगी रमजान माह समाप्त होने के बाद सोनकच्छ में सोमवार को नगदी वाली मजीद में ईद धूमधाम से मनाए गई। रविवार रात को ही मुस्लिम
बहुल क्षेत्र में त्योहारों की रौनक नजर व झलकियां आने लगी थी मस्जिद चमक से साराबोर होने लगी थी। और मुस्लिम लोग दुकानों में कपड़े गहने, जूते,पोशाक,शेरवानी खरीदते हुए नजर आए। वही सोनकच्छ में सुबह से मस्जिदों का दरगाह में एक की विशेष नमाज अदा की गई।
सोमवार को लोग नए परिधानों को पोशाक पहनकर नमाज पढ़ने मस्जिद में पहुंचे इसके बाद एक दूसरे को मिठाई खिलाकर वह गले मिलकर मुल्क की चेन,अमन,शांति की दुआ मांगी और एक दूसरे को बधाई दी। यह जानकारी सुनील चौहान और सलीम शेख द्वारा दी गई।