नीमच

चंदू ओर पिंटू की आबकारी विभाग से बड़ी गठजोड़ क्या चंदू आबकारी विभाग के इशारों पे तो नहीं खपाई जाती हे हजारों लीटर कच्ची शराब आसपास के इलाकों में होती है हजार की हेराफेरी

चंदू ओर पिंटू की आबकारी विभाग से बड़ी गठजोड़ क्या चंदू आबकारी विभाग के इशारों पे तो नहीं खपाई जाती हे हजारों लीटर कच्ची शराब आसपास के इलाकों में होती है हजार की हेराफेरी

कबीर मिशन समाचार।

नीमच। जिले के मनासा क्षेत्र के गांव चपलाना का मामला हाल ही में आबकारी विभाग की दबीच में सिर्फ चंदू के खिलाफ महेज 5 लीटर का केस बनाकर सिर्फ खानापूर्ति की गई जबकि फटीचर जैसा पहनावे वाला व्यक्ति शाम 7:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक चलाता है अवैध भटियां हजारों लीटर जहरीली शराब को करता है सप्लाई उसके बावजूद भी आबकारी विभाग नहीं ले रहा सुध ठेकेदार के लोगों को चकमा देकर रातों-रात कर दी जाती हैं आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब सप्लाई नवयुवक की जिंदगियों से हो रहा खिलवाड़ युवा पीढ़ी को करता जा रहा है बर्बाद सस्ती शराब के नशे में डूबे जा रहे हैं गांव के गांव हैं इस जहरीली शराब के नशे के कारोबारी ऐसे शराब माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई क्यों नहीं क्या सिर्फ 4 से 5 लीटर का केस बनाकर ही खानापूर्ति करने से क्या शराब माफिया खत्म हो जाएगा ऐसे कई अनगिनत केस चंदू के खाते में दर्ज हैं कलेक्टर महोदय को ध्यान देकर कड़ी कार्रवाई करना चाहिए जिससे शराब माफिया जड़ से खत्म हो सके। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चंदू की शराब नदी पार खपाई जाती है। इतना ही नहीं बल्कि गुजरात महाराष्ट्र कर्नाटक राजस्थान चोरियों में भी अहम भूमिका निभाते हैं। लेकिन पैसों की बंदरबांट के आगे हमेशा अपने नाम को छुपाए रखते हैं।

About The Author

Related posts