कबीर मिशन -संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर
आगर-मालवा, 25 मार्च/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा आज गौ-अभ्यारण्य सालरिया, तहसील सुसनेर में 58 करोड 93 लाख के निर्माण कार्यो का लोकार्पण/भूमिपूजन किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा चारा भंडारण केन्द्र लागत 426 लाख, परिचालक कक्ष एवं शौचालय निर्माण कार्य लागत 46.01 लाख, डोंगरगांव से बराई इंदौर कोटा रोड लागत 449.07 लाख, बिनायगा
आगर से रणायरा केलवा चैनेज 3604 पुल, लागत 113.82 लाख, बिनायगा आगर से रणायरा केलवा चैनेज 2736 पुल 48.61 लाख, विनायगा आगर से रणायरा केलवा हाई लेवल ब्रिज चैनेज 1280 आऊ नदी, लागत 880.29 लाख, उप स्वास्थ्य केंद्र बर्डाराव, उप स्वास्थ्य केंद्र झलारा
, उप स्वास्थ्य केंद्र मदकोटा, उप स्वास्थ्य केंद्र निपानिया बैजनाथ लागत 49.14-49.14 लाख, आईपीएचएल लैब और अतिरिक्त कक्ष जिला अस्पताल आगर लागत 218.62 लाख, उन्नयन कार्य 30 से 50 बिस्तरीय सिविल हॉस्पिटल नलखेड़ा लागत 1000 लाख, का लोकार्पण किया गया।
शासकीय हाई स्कूल गंगापुर के सृदृढ़ीकरण एवं सिविल कंस्ट्रक्शन लागत 123.20 लाख, पशु चिकित्सालय भवन लागत 20 लाख, उप स्वास्थ्य केंद्र मलवासा लागत 49.14 लाख, उप स्वास्थ्य केंद्र जमुनिया लागत
65 लाख, ग्राम पारसी से ठिकरिया मार्ग लंबाई 3.50 किलोमीटर लागत 325.79 लाख, गागरोनी से गुंदलावदा मार्ग लंबाई 2 किलोमीटर लागत 236.85 लाख, त्रिलोकपुर से अमरकोट मार्ग लंबाई 3 किलोमीटर लागत 359.91 लाख, ग्राम अांबा देव से मारूबर्डिया मार्ग लंबाई 2.80 किलोमीटर लागत
255.03 लाख, तनोडिया फंटे से सुदवास गांव मार्ग लंबाई 3 किलोमीटर लागत 275.36 लाख, ग्राम झलारा से बरखेड़ा मार्ग लंबाई 2.3 किलोमीटर लागत 395.53 लाख, ग्राम बरखेड़ा से सुजलॉन ऑफिस मार्ग लंबाई 2.75 किलोमीटर लागत 334.16 लाख का भूमिपूजन किया गया।अनुराधा गहरवाल।