टेकुआटार मे विज्ञान प्रदर्शनी मेले में बच्चों ने मनवाया हुनर का लोहा
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर टेकुआटार स्थित सेटफ्रासिश मिशन स्कूल में शनिवार को आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा सात व आठ के बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग लिया ।प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय के डायरेक्टर हनुमान दास सिंह ने किया ।प्रदर्शनी में बच्चों ने कुशीनगर को स्मार्ट सिटी के प्रतिकात्मक रूप को चित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया जिसमें हाईवे,साफ सुथरी सड़कें,अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस, अस्पताल,ऊंची इमारतें, स्कूल,बस स्टेशन मेट्रोस्टेशन,विद्युत उत्पादन के लिए पवन चक्की इत्यादि को प्रोजेक्ट के रूप में प्रदर्शित किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा आठ की श्रेया राव,अमृता सिंह,पायल सिंह,अलका चौरसिया ,पलक मद्धेशिया प्रियांशी सिंह,प्रियंका गुप्ता,निक्की गुप्ता,अंकुल फैसल व कक्षा सात की रितिका राव,अंशिका सिंह,खुशी,सत्यम ,अफताब, उज्जवल आदि ने प्रोजेक्ट के माध्यम से अपनी प्रतिभा को दिखाया।