नीमच

नेता नहीं बेटी चुनें, उगते सूरज के निशान पर विकास को वोट दें

  • भाजपा द्वारा अधिकृत प्रत्याशी पूजा पाटीदार की जनता से अपील

जावद। जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक- 3 से सदस्य के लिए दावेदारी करने वाली भाजपा द्वारा अधिकृत उम्मीदवार पूजा प्रद्युम्न पाटीदार (उपरेड़ा) द्वारा रोज अपना तूफानी जनसंपर्क किया जा रहा है। श्रीमती पाटीदार प्रतिदिन वार्ड- 3 में मौजूद ग्रामीण इलाकों में पहुंच रही है और जनता का आशीर्वाद ले रही है। मंगलवार को भी वे वार्ड क्षेत्र के ग्राम जगेपुर मीणा, आकली, मड़ावदा, खुर्द खेड़ी, बसेड़ी भाटी सहित अन्य गांवों में पहुंची और तूफानी जनसंपर्क किया। इस दौरान गांव की बुजुर्ग महिलाओं को पुष्पाहार भी पहनाएं, तो वहीं ग्रामीणों ने भी श्रीमती पाटीदार का भव्य स्वागत करते हुए उन्हें विजयी आशीर्वाद देकर जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी। देखने में आया कि पाटीदार के तूफानी जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र की जनता का भी अपार सहयोग उन्हें मिल रहा है। जहां एक और पूजा पाटीदार बड़े-बूढ़ों का आशीर्वाद ले रही है, तो वहीं दूसरी और ग्रामीण भी उनका हौंसला अफजाही कर रहें है। वहीं उनके स्वजन, कार्यकर्ता व समर्थक भी उन्हें विजयी बनाने को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वार्ड- 3 के क्षेत्रों में जनसंपर्क के दौरान जनता ने श्रीमती पाटीदार को कई समस्याएं बताई। इनमें अधिकतर समस्याएं मुख्य रूप से मूलभूत प्रकार की रही है। सेवाभावी बेटी पूजा पाटीदार द्वारा सभी गांवों की समस्याओं को लिखित रूप में अपने पास सुरक्षित रखा जा रहा है ताकि उन्हें मौका मिलते ही विकास कार्यों को शुरू करवाकर आमजन को सुविधाएं उपलब्ध करा सके।

विनम्र अपील-
जिला पंचायत के वार्ड- 3 से भाजपा द्वारा अधिकृत और योग्य, उच्च शिक्षित, सशक्त, किसान हितैषी, सेवाभावी, संघर्षशील, कर्मठ व जागरूक उम्मीदवार पूजा प्रद्युम्न पाटीदार (उपरेड़ा) ने क्षेत्र की समस्त देवतुल्य जनता से बैलेट नंबर तीन पर उगते सूरज के निशान पर मतदान देने की विनम्र अपील की ।

About The Author

Related posts