नीमच मध्यप्रदेश

बुजुर्ग महिला के अंधे कत्ल का सिटी पुलिस ने 06 घण्टे में किया खुलासा, 01 आरोपी को किया गिरफ्तार लुट का माल बरामद

बुजुर्ग महिला के अंधे कत्ल का सिटी पुलिस ने 06 घण्टे में किया खुलासा, 01 आरोपी को किया गिरफ्तार लुट का माल बरामद

कबीर मिशन समाचार।

नीमच। दिनांक 29.08.23 को प्रातः थाना नीमच सिटी पर सुचना प्राप्त हुई कि फोरलाईन रोड अम्रत सरीया ढाबा के सामने ग्राम चौथखेडा के खेतों मे किसी अज्ञात महीला का शव पड़ा है। सुचना पर से थाना नीमच सिटी द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुचकर शव का निरीक्षण किया गया। मृतिका की पहचान मोहनबाई पति कन्हैयालाल मेघवाल उम्र 60 वर्ष निवासी चम्पी हुआ। प्रथम दृष्टया मृतिका कि हत्या करना प्रतित होना पाया गया। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। उपरांत अपराध धारा 302.201 भादवि तथा एससीएसटी एक्ट कि धाराओ में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया !

घटना कि गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक श्री अमित तौलानी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदीया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री पी एस परस्ते के मार्गदर्शन में डीएसपी अजाक श्री विमलेश उइके एवं थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदीया के नेतृत्व में टीम गठीत कर जल्द से जल्द प्रकरण का खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया।

उक्त गठीत टीम द्वारा अपने मुखबीर सुचना को मजबूत कर एवं तकनिकी साक्ष्य के आधार पर संदेही घनश्याम कुमावत को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कि गई। जिसके द्वारा पारिवारिक झगडो एवं लुट के इरादे से मृतिका कि हत्या कारीत करना स्वीकार किया गया। जिसे गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से लूट का मश्रुका एक जोड़ी चांदी कि कडीया वजन करीबन 400 ग्राम किमती करीब 25000 रूपये व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकल कि जप्त कि गई ।

इस प्रकार थाना नीमच सिटी कि टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये मात्र 06 घंटे मे अधे कत्ल का खुलासा कर आरोपी को गिरफतार कर लुट कि नियत से कि गई हत्या का खुलासा कर लुटा गया मश्रुका बरामद करने में महत्ती सफलता हासिल कि गई !

उक्त सहारनीय कार्य मे उनि आई के तिवारी, उनि उषा बारीया, सउनि सत्यनारायण, प्रआर नीरज प्रधान, प्रआर अजित सिंह, प्रआर अनिल तोमर, प्रआर योगेन्द्र तोमर, प्रआर प्रदीप शिंदे (सायबर सेल), प्रआर गुडडुलाल, आर लक्की शुक्ला,आर चालक महेन्द्र, आर राकेश की सहारनीय भुमीका रही ।

About The Author

Related posts