शाजापुर

शाजापुर जेल में बहनें-भाईयों को राखी बांधने पहुंची

कबीर मिशन समाचार पत्र/शाजापुर,

-मांगीलाल भिलाला संवाददाता,

  • मध्य शाजापुर-जेल में आज के ही दिन बहनों को भाईयों की कलाई पर राखी बांधने की अनुमति मिली है।शाजापुर जिला जेल में आज (30 अगस्त) रक्षाबंधन के त्यौहार पर बहनों ने जेल में बंद भाईयों की कलाई पर राखी बांधी और आगे से कोई अपराध न करने का वचन लिया। राखी बाँधने पहुंची बहनों की आँखे भी नम हो गई।पूरे देश में रक्षाबंधन का पर्व आज और कल मनाया जा रहा है। जेल में आज के ही दिन बहनों को भाईयों की कलाई पर राखी बांधने की अनुमति मिली है।
  • जेल उप अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि जिला जेल में बंदियों की बहनों एवं उनके साथ 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पहचान पत्र प्रस्तुत करने पर विशेष मुलाकात की सुविधा प्रदान की गई।सुबह 8 से 3 बजे तक मुलाकातजिससे वे अपने भाई को राखी बांध सकें। जिला जेल में सुबह से ही बड़ी संख्या में बहनें भाईयों को राखी बांधने के लिए आ रही है।
  • यह सुविधा प्रातः 8.00 बजे से 3.00 बजे तक दी गई है।बहनों को राखी के लिए 250 ग्राम मिठाई, फूटा हुआ नारियल, कंकू और चावल जेल द्वारा दी गई। वहीं, बहनों को थाली सहित जेल के अंदर 15 मिनिट के लिए प्रवेश दिया जा रहा है। समय सीमा में बहनें रक्षाबंधन पर्व मना रही है। जेल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जेल के बाहर पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है और अंदर जेल के सुरक्षा गार्ड भी नजर रखे हुए हैं।

About The Author

Related posts