नीमच

स्वच्छता अभियान केवल स्वच्छ जगह पर ही, झुग्गी बस्तियों में तो कोई झांकेगा नहीं

कबीर मिशन समाचार

नीमच। भागेश्वर मंदिर के पीछे की झुग्गी झोपड़ी का हो रहा ये हाल, क्या स्वच्छता अभियान नीमच की मुख्य सड़कों और कॉलोनियों में ही चलता है? या कोई जनप्रतिनिधी,अधिकारी,नगर पालिका इस और भी देगी ध्यान


स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत यहाँ तो कोई कार्य होता हुआ नही दिख रहा। और ना ही कोई सफाई कर्मचारी इस झुग्गी में आता है। यहाँ की नालिया भी रहवासियों द्वारा साफ की जाती है कोई नालिया साफ करने भी नही आता है। इस समस्या का कौन है जिम्मेदार? क्या कोई इस समस्या को संज्ञान में लगा या ऐसे ही रहवासी बीमारियों के बीच अपना जीवन यापन करेंगे। इस गंदगी का कुछ होगा निराकरण या स्वच्छता के नाम पर होगी लीपापोती, अब देखना ये है कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत नीमच न. 01 बनेगा या ऐसे ही स्वच्छता को मुँह दिखाएगी गंदगी।

About The Author

Related posts