दतिया आज शनिवार को कलेक्टर संदीप कुमार माकिन की अध्यक्षता में ग्रीष्मकाल में जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में सतत रूप से पेयजल व्यवस्था बनाए रखने हेतु समीक्षा बैठक संपन्न हुई,बैठक में कलेक्टर माकिन ने निर्देश दिए कि बंद 20 हैंडपंपों की सूची मुख्य कार्यपालन
अधिकारी जिला पंचायत दतिया एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि जिससे यह निरीक्षण कराया जा सके कि इन बसाहटों में पेयजल हेतु हैंडपंपों की क्या स्थिति है।
साथ ही विगत 1 माह में सुधारे गए हैंडपंपों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगे से प्रति सप्ताह सुधारे गए हैंडपंपों की सूची मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर माकिन ने कहा कि
योजनाऐं ग्राम पंचायत को हस्तांतरित है उन योजनाओं को संबधित ग्राम पंचायतों के माध्यम से 15 अप्रैल 2025 तक चालू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन अहस्तांतरित योजनाओं का संधारण कार्य संबधित ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा है उन्हें भी 15 अप्रैल 2025 तक चालू कराया जाए।
माकिन ने बैठक में निर्देश दिए कि शेष प्रगतिरत 272 नलजल योजनाओं में से 15 अप्रैल 2025, 30 अप्रैल एवं 15 मई तथा 20 मई 2025 तक अन्य 20 योजनाऐं पूर्ण की जाएबैठक में कलेक्टर संदीप माकिन ने निर्देश दिए कि ग्रीष्माकाल में
ग्रामीणजन को नियमित रूप से पेयजल उपलब्ध होता रहे एवं किसी प्रकार की पेजयल समस्या की स्थिति निर्मित न हो इस हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।बैठक में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग जितेन्द्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया
कि ग्रामीण क्षेत्र में कुल 5827 स्थापित हैंडपंपों में से 166 हैंडपंप बंद है, जिनमें 20 हैंडपंप मौसमी सूखें अथवा जल स्तर से बंद है।
बैठक में कार्यपालन यंत्री ने बताया कि कि ग्रामीण क्षेत्र में हैंडपंप संधारण हेतु दतिया एवं सेवढा विकासखंड में दो-दो तथा भाण्डेर विकासखंड में एक संधारण वाहन हैंडपंप सुधारने प्रतिदिन जा रहे है।
इन संधारण वाहनों में जीपीएस सिंस्टम लगाया जा सके तथा वाहनों की निगरानी रखी जा सके।बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षय कुमार तेम्रवाल, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।