मध्यप्रदेश मुरैना

मुरैना।कलेक्टर ने नेत्रहीन रेडक्रॉस विद्यालय का निरीक्षण किया नेत्रहीन छात्रों के लिये मायनिंग व आबकारी अधिकारी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करें

मुरैना।वृद्धाश्रम में रेडक्रॉस के माध्यम से नेत्रहीन विद्यालय एवं छात्रावास संचालित किया जा रहा है । कलेक्टर श्री बी . कार्तिकेयन ने बुधवार को नेत्रहीन छात्रावास में पहुंचकर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया । इस दौरान छात्रावास में जाली , प्रकाश एवं आरओ पानी छात्रों को न मिलने पर कलेक्टर ने अप्रशंसा जाहिर की ।

कलेक्टर ने तत्काल मायनिंग अधिकारी श्री सुखदेव निर्मल और आबकारी विभाग को निर्देश दिये कि नेत्रहीन विद्यालय में छात्रों को आवश्यक सुविधायें मुहैया करायें । जिसमें छात्रावास की जाली , खिड़की , गेट , पुताई एवं कपड़े सुखाने के लिये हैंगर आदि का प्रबंध करने के निर्देश दिये । इसके साथ ही उन्होंने एक सप्ताह के अंदर छात्रावास में सीसीटीव्ही कैमरे लगाने के निर्देश दिये ।

छात्रावास में 32 छात्र मौजूद थे । किन्तु 4 छात्र दिव्यांगता के कारण छात्रावास में मौजूद नहीं थे । अप्रैल से नेत्रहीन बालिकाओं के लिये छात्रावास और विद्यालय होगा संचालित कलेक्टर श्री बी . कार्तिकेयन ने कहा कि मुरैना जिले की नेत्रहीन छात्राओं को अब ग्वालियर भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि नेत्रहीन छात्राओं को वृद्धाश्रम के छात्रावास और विद्यालय संचालित करेंगे ।

यह अप्रैल माह से प्रारंभ होगा इसके प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश डीडीआरसी को दिये । उन्होंने कहा कि वृद्धाश्रम का भवन बनकर तैयार हो गया है। जो वृद्ध बिल्डिंग में रह रहें है वे नवीन बिल्डिंग में लोकार्पण के बाद शिफ्ट हो जायेंगे । पुराने वृद्धाश्रम में नेत्रहीन छात्राओं के लिये छात्रावास एवं विद्यालय खोला जायेगा।इसके लिये शिक्षक , शिक्षिकाओं की पूर्ति करने के निर्देश कलेक्टर ने दे दिये है ।

कलेक्टर ने वृद्धाश्रम में नगर निगम द्वारा संचालित किये जा रहे रेन बसेरा का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान एक भी व्यक्ति रेन बसेरा में नहीं पाया गया । इस पर कलेक्टर ने अप्रसन्ता जाहिर करते हुये कहा कि रेन बसेरे को बस स्टेण्ड के समीप बनाया जाये । इसके अलावा रेल्वे स्टेशन पर भी रेन बसेरा बनवाये।

इस पर निगम कमिश्नर ने कहा कि बस स्टेण्ड परिसर में निगम की दुकानें बनी हुई है। उनमें फस्ट फ्लोर पर बड़ा हॉल बनवाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है । वहीं पर रेन बसेरा शिफ्ट किया जायेगा और रेल्वे स्टेशन पर भी महादेव नाका के समीप रेन बसेरा के लिये स्टीमेट तैयार किया जा रहा है ।

About The Author

Related posts