उज्जैन मध्यप्रदेश शिक्षा

उज्जैन मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों को उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपे गए।

कबीर मिशन समाचार
उज्जैन मध्यप्रदेश
विजय सिंह बोड़ाना जिला संवाददाता

सीएम फैलो मैम – युक्ति रिछारिया (उज्जैन)

सामाजिक शोध संस्थान उज्जैन में जन सेवा मित्रों के नियुक्ति वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमे सभी विकासखंड के जनसेवा मित्र उपस्थित हुए। तथा नए जनसेवा मित्रों को नियुक्ति पत्र, आईडी कार्ड, प्रदान किए गए। तथा पहली बैंच के जनसेवा मित्रों को विस्तार पत्र प्रदान किए गए। तथा सीएम फैलो मैम युक्ति रिछारिया ने सभी जनसेवा मित्रों को नया सर्वे कि जानकारी दी। तथा जनसेवा मित्रों के भ्रमण कर मतदान के प्रति जनजागरूकता के लिए निर्देशित किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। जो निरंतर देश ओर प्रदेश के लिए निरंतर विकास के लिए प्रयास कर रहे हैं। तथा युवाओं को सिखाने के साथ साथ उनको मानदेय राशि प्रदान कर रहे हैं। तथा जनसेवा मित्रों को ओर बेहतर सिखने के लिए कहा है ओर लगभग लगभग सभी क्षेत्रों का ज्ञान लेना जिससे कि वह सिखेगें ओर जानकारी जानेंगे तो वह ओर बेहतर जानकारी जमीनी स्तर तक पहुंचाने में सक्षम होंगे। उज्जैन उत्तर क्षेत्र विधायक पारस जैन जी ने कहा कि यह योजना जनसेवा मित्रों के लिए बहुत ही लाभदायक है यह उनके जीवन में परिवर्तन लाऐगी। साथ ही मध्य प्रदेश को आगे गति प्रदान करेगा।

कैबिनेट मंत्री श्रीमान डॉ.मोहन यादव जी एवम उज्जैन के उत्तरीय क्षेत्र विधायक श्री पारस जैन जी ने उज्जैन जिले के नवनियुक्त जन सेवा मित्रों को नियुक्ति पत्र वितरित किए एवं बैच – 1 के जन सेवा मित्रों को विस्तार पत्र प्रदान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस दौरान सीएम फेलो श्रीमान मयंक पांडे जी (रतलाम) , माधव साइंस कॉलेज उज्जैन के प्राचार्य श्रीमान अर्पण भारद्वाज जी उपस्थित रहे कार्यक्रम सीएम फैलो सुश्री युक्ति रिछारिया जी (उज्जैन) की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ।

शिवाय म्यूजिक द्वारा सभी जनसेवा मित्रों को भजन किशोरी कुछ ऐसा इन्तजाम हो जाये,माँ शेरावालिये जैसे शानदार भजन एवं गीतों के मधुर संगम में बांधे रखा। गीत, संगीत के इस अनुपम मिलन से सभी जनसेवा मित्र हर्षित हो उठे।

About The Author

Related posts