‘’देवास रन’’ के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को दिये निर्देश
कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने देवास में 08 अक्टूबर को आयोजित होने वाली ‘’देवास रन’’ के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा ‘’देवास रन’’ के आयोजन के दौरान स्वीप गतिविधियों का आयोजन करें। ‘’मेरी माटी मेरा देश’’ अभियान अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने सीएमएचओ डॉ. विष्णुलता उईके को निर्देश दिये कि आयोजन के दिन टाटा चौराहे पर एम्बूलेंश की व्यवस्था करें। नगर निगम आयुक्त श्री रजनीश कसेरा को साफ-सफाई, स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन करनें और पुलिस विभाग को ट्रफिक व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिये।
बैठक में इंडस्ट्री ऐसोसिएशन देवास के उपाध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह खनुजा ने बताया कि देवास में 08 अक्टूबर को ‘’देवास रन’’ का आयोजन किया जायेगा। ‘देवास रन’’ का शुभारम्भ श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्पोर्ट पार्क से होगा। ‘’देवास रन’’ 05 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 21 किलोमीटर का होगा। 21 किलोमीटर की दौड सुबह 06 बजे, 10 किलोमीटर की दौड सुबह 06.30 बजे और 05 किलोमीटर की दौर सुबह 07.30 बजे शुरू होगी।