बडवानी

कलेक्टर श्री वर्मा ने आशा ग्राम वासियों को दिलाई नशामुक्ति की शपथ

कलेक्टर श्री वर्मा ने आशा ग्राम वासियों को दिलाई नशामुक्ति की शपथ
आशाग्राम वासियों ने प्रधानमंत्री आवास के लिए बाधा दूर करने के लिए माना शासन प्रशासन का आभार
बड़वानी 21 अक्टूबर 2022/कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा की पहचान जिले के विकास में बाधक हर व्यवधान को दूर कर विकास का परचम लहराने की रही है। चाहे वह आकांक्षी जिले के रूप में बड़वानी को अग्रिम पंक्ति के जिले में स्थापित करने की हो या फिर सूचकांकों को विकास के पथ पर सरपट दौडाने की। हर जन हितेषी कार्य को शासन की मंशानुसार कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा अपनी टीम में इस कदर हौसले का संचार करते हैं की भौगोलिक संरचना की दुर्लभ बाधा भी सुगम होकर समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को कदम बढ़ा कर शासन की जनकल्याणकारी योजना से जोड़ देती है। ऐसी ही एक बाधा जो लगभग साढ़े तीन दशक से टस से मस नहीं हो रही थी। उसे सुगम बना कर सुंदर घरौंदे में परिवर्तित करने का कार्य कलेक्टर श्री वर्मा ने साकार कर दिखाया है। हम बात कर रहे हैं आशाग्राम ट्रस्ट के द्वारा 1983 में कुष्ठ रोगियों के चिकित्सीय पुनर्वास के लिए आशाग्राम में बनाए गए 80 कुटीरो के संबंध में जहां ततसमय 120 कुष्ठ रोगियों को राजघाट रोड स्थित उस समय के रियासत कालीन कोढ़ी बंगले के नाम से पहचाने जाने वाले स्थान से लाकर आशाग्राम में स्वावलंबन से स्वाभिमान का जीवन देने के उद्देश्य से बसाया गया था। तब से आज तक अंतरूवासी परिवार की चैथी पीढ़ी यहीं पर निवास कर रही है। विगत एक दशक से कुष्ठ अंतरूवासी स्वयं का घर पाने के लिए प्रयासरत थे। जिसमें उन्होंने ट्रस्ट के उद्देश्य ट्रांजिट होम की स्थापना की अवधारणा जिसके तहत एक कुष्ठ अंतरूवासी जीवन पर्यंत यहां निवासरत रहेगा तथा उसका देहांत होने पर नए कुष्ठ रोगी को कुटीर हस्तांतरित की जाएगी कि एक परिपाटी सतत चली आ रही थी को बदल कर स्थाई आवास देनेके लिए अंतः वासियों के द्वारा विभिन्न स्थानों पर पट्टे देने के लिए गुहार लगाई थी। किंतु उक्त बाधा का समग्र निर्मूलन कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा के द्वारा ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद पूर्ण हुआ। जब उन्होंने ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सर्वसम्मति से कुष्ठ रोगियों को आवास देने के लिए निजी जमीन देने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र त्वरित प्रदान करने की पहल की। कलेक्टर श्री वर्मा द्वारा दी गई गति के फलस्वरूप ट्रस्ट की जमीन पर अनापत्ति प्रमाणपत्र मिलने से अस्सी कुष्ठ उपचारित अंतः वासियो के 66 परिवारों के प्रधानमंत्री आवास का मार्ग सुगम हो गया। जिसमे प्रथम कुटीर का गुरुवार को भूमि पूजन कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा के द्वारा किया गया इस दौरान एसडीएम श्री घनश्याम धनगर भी उपस्थित थे। विधि विधान से पूजन पंडित प्रवीण शुक्ला के द्वारा संपन्न कराया गया। दीपावली की जगमग रोशनी से मानो उम्मीद की किरण जगमगाकर उत्सव का आनंद दो गुना हो गया। दीपावली पर मिली पक्के आशियाने की शुरुआत के लिए कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने बताया कुष्ठ अंतः वासियों की लंबित मांग को निजी जमीन पर अनापत्ति प्रमाण पत्र देकर प्रधानमंत्री आवास निर्माण का अवरोध समाप्त कर दिया है अब यह परिवार स्वयं के पक्के मकानों में रहकर समाज की मुख्यधारा में समरसता के साथ स्वावलंबन एवं स्वाभिमान का जीवन निर्वाह करेंगे। जिसका वृहद स्तर पर लोकार्पण जनप्रतिनिधि गण के द्वारा किया जाएगा। ट्रस्ट के सचिव डॉ शिवनारायण यादव ने बताया आशियाने निर्माण में आ रही ट्रांजिट होम संबंधी बाधा को कलेक्टर श्री वर्मा की पहल पर सर्वसम्मति से दूर कर आज अंतः वासियों को पक्का मकान मिलने की शुरुआत हो रही है। नगरपालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के विषय में बताया कि वर्तमान में 66 हितग्राहियों के खातों में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रथम किश्त की एक लाख की राशि अंतरित की जा रही है।
कलेक्टर ने दिलाई नशा मुक्ति की शपथ
प्रदेश के मुख्यमंत्री के आह्वान पर नशा मुक्त मध्य प्रदेश बनाने के लिए बड़वानी जिला प्रशासन के द्वारा भी ग्राम एवं शहरों में सघन अभियान चलाए जा रहे हैं । इसी कड़ी में कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने आशा ग्राम ट्रस्ट में भी ग्राम वासियों को नशा मुक्ति परिसर के लिए नशा मुक्त होने की शपथ दिलाई। जिस पर ग्राम के नशा ग्रस्त व्यक्ति लाल सिंह रूमा को कलेक्टर ने मंच पर बुलाकर नशा छोड़ने की उसे शपथ दिलाई वही उसने स्वयं नशे के दुष्प्रभाव को मंच से उपस्थित लोगों को बताया।

About The Author

Related posts