मूलचन्द मेधोनिया सहसंपादक कबीर मिशन समाचार पत्र भोपाल मोबाइल 8878054839
भोपाल । राजधानी भोपाल के सक्रिय समाजसेवी श्री सुम्मेर सिंह जाटव, श्री महेश नंदमेहर एवं उनकी पूरी टीम के साथ भोपाल में बोधिसत्व बाबा साहब डॉ अम्बेडकर जी भारतीय संविधान के शिल्पकार की फोटो लगाने का अनूठा अभियान चलाया जा रहा है। जो कि राष्ट्रीय महापुरुष को सम्मान दिलाने का बहुत बड़ा सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। जिसके तहत महानगर के पुलिस थाने में जाकर एवं शासकीय कार्यालयों में जाकर बाबा साहब डॉ अम्बेडकर जी की फोटो भेंट कर लगाई जा रही है।
विभिन्न संगठनों के सदस्य गणों को , भोपाल शहर के सभी पुलिस स्टेशन थाना प्रभारियों को, सभी स्टाफ को एवं सीएसपी ऑफिस अधिकारियों को सभी स्टाफ को, भोपाल दुग्ध संघ के अधिकारी एवं कर्मचारियों को,
एवं सभी देश प्रदेश राजधानी भोपाल राजधानी वासियों को तह दिल से, 14 अप्रैल महामानव,
महिलाओं के मुक्तिदाता, बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जन्म जयंती की ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई।
बड़ा हर्ष का विषय है ।
भोपाल के कुछ अनुसूचित जाति के विभिन्न संगठनों के लोगों ने एकमत होकर एक नए कार्य की शुरुआत की इस कार्यक्रम का नाम था ।
पहले तस्वीर ।
फिर तकदीर ।
इस कार्यक्रम में शुरुआत का कार्य रहा भोपाल के लगभग 30 थानों में सीएसपी ऑफिसों में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की तस्वीर भेंट करना तस्वीर को लगाना माल्यार्पण करवाना इस कार्य को बखूबी ऐसी समुदाय के लोगों ने ए दिल से निभाया पूर्ण किया और इस कार्य करने में कोई कठिनाई भी नहीं हुई सभी भोपाल के पुलिस स्टेशनों के प्रभारियों द्वारा स्टाफ द्वारा कार्य को खूब सराहा टीम को इज्जत सम्मान दिया उम्मीद से ज्यादा सम्मान दिया ।
अंत में भोपाल दुग्ध संघ हबीबगंज सांची डेयरी मैं मुख्य कार्यपालन अधिकारी को।
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की को तस्वीर भेंट की , मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा सराहनीय कार्य है आदर सम्मान दिया और कहां डॉ भीमराव जी की एक गंगा जमुना की तरह पवित्र विचारधारा हैइस पवित्र विचारधारा में हर कोई ना कर पवित्र हो सकता है अपने दुख समाप्त कर सकता है ।
इनसे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी से हमें सीख लेना चाहिए ।चार-पांच दिन की मेहनत दिखी खास तौर से इस मेहनत के करने वाले कार्यकर्ता किसी एक संगठन के नहीं थे अनेक संगठन के थे बगैर किसी मतभेद के कार्य किया आदरणीय एक थाना प्रभारी जी ने कहा।
की अमेरिका के राष्ट्रपति श्री ओबामा जी का कहना था कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी हमारे देश में जन्म में होते तो हम हमारा पूरा देश सूर्य कहकर पुकारता । और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी सूर्य से कम नहीं।
क्योंकि सूर्य के बिना दुनिया नहीं चल सकती इसी कदर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के विचार के बिना देश नहीं चल सकता उनके संविधान की हम तहे दिल से इज्जत करते हैं सम्मान करते हैं।
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी को अमेरिका ने सम्मान भी दिया जो आज तक किसी और देश ने नहीं दिया ।
संत रविदास कल्याण फाउंडेशन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महेश नंद महर जी अग्रणी रहे।
श्री प्रताप चंद्र जाटव जी जो स्कूल संचालक है उन्होंने तहे दिल से रूपरेखा रखी और इस कार्य को संपन्न करवाया।
ऐसे कार्य में माधव सिंह अहिरवार जी पूर्व बहुजन समाज पार्टी के सांसद प्रत्याशी। पीछे नहीं रहे अपना कार्य सच्ची निष्ठा पूर्वक किया। साथ में एडवोकेट कैलाश भारती जी श्री मुकेश चौधरी जी सुमेर सिंह जाटव जी अनुसूचित जाति विकास परिषद नई दिल्ली के जिला अध्यक्ष, महेश जाटव जी बरखेड़ा नाथू।
विनोद जोहरी जी गीता प्रसाद जाटव जी। नोमेश नंद महर जी।
इन सभी समाजसेवियों ने कड़ी मेहनत कड़ी धूप में की और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की तस्वीर सरकारी कार्यालयों में भेंट की ।
अनुसूचित जाति के सभी लोगों की तरफ से सभी सरकारी दफ्तर देशवासियों को थाना प्रभारियों को प्रदेश वासियों को शहर भोपाल वासियों को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के 131वीं
जन्म जयंती की ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई ।
आप सब ने इस कार्य को सराहा इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद