कबीर मिशन समाचार। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिला के अंतर्गत नगर पालिका परिषद नरसिगढ में पदस्थ लाइनमैन देवीसिंह सोलंकी ने लाइनमैन के पद हेतु आवश्यक तकनीकी योग्यता मान्यता प्राप्त संस्था से इलेक्ट्रीशियन में डिप्लोमा नहीं होने के बावजूद भी इस पद पर नियुक्ति हासिल करली है जो पुरी तरह से अबेध है।
तब तक देवीसिंह लाइनमैन आसानी से रिटायर हो जाएगा तथा सारी कार्रवाई कागजों मे दबकर रह जाएगी कांग्रेस नेता श्री शिवप्रसाद अहिरवार नेकहा है कि नरसिगढ नगर पालिका परिषद मे विधुत शाखा के प्रमुख पदनाम लाइनमैन के पद पर नगर के जागरूक नागरिक व पत्रकारों के अतिरिक्त अन्य नागरिकों के द्वारा इन बिंदुओं पर आरटीआई के द्वारा जानकारी मांगी गई थी किंतु जानकारी के अनुसार सभी आरटीआई कार्यकर्ताओं को आज तक गुमराह कर भिन्न भिन्न- भिन्न प्रकार के जवाब दिये गए हैं लेकिन आज दिनांक तक जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं कीं गई इस चालाक लाइनमैन ने बडी चतुराई से अपनी सर्विस बुक मे मान्यता प्राप्त संस्था आईटी आई पद हेतु आवश्यक व निर्धारित योग्यता की विधुत विषय में डिप्लोमा अंकसूची नहीं लगाई गई है क्योंकि उसके पास इस योग्यता का अभाव है कागजी खानापुर्ति के लिए उनहोंने बायर मैन मिस्त्री का प्रमाण पत्र घरेलू कार्य के लिए हासिल किया था और उनकी एक छाया प्रति नगर पालिका परिषद नरसिगढ में जोइनिंग लेते समय लगादी गईं थी जबकि इस प्रमाणपत्र की वैधता घरेलू कार्य के अलावा अन्य कार्यो में मान्य नहीं है यहां तक की ठेकेदार के यहां पर भी कार्य करने पर भी यह प्रमाण पत्र पात्रता नहीं रखता है ।
ऐसे में देवीसिंह वर्ष 1996 से इलेक्ट्रीशियन वेतन मान का लाभ अवैध अनुचित रुप से उठा रहा है व शासन को लाखों रुपये का चूना लगाया गया है कांग्रेस नेता शिवप्रसाद अहिरवार ने दिनांक 14/12/2022 को नरसिगढ नगर पालिका परिषद मे लाइनमैन के अलावा नगर पालिका परिषद की सभी संचालित योजनाओं में भी करोड़ों का भ्रष्टाचार किया गया है इस मामले की उचित जाँच कराने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह जी आयुक्त नगरीय प्रशासन व राजगढ़ जिला कलेक्टर महोदय जी अनुविभागीय अधिकारी जी राजस्व नरसिगढ को प्रमाणित प्रतिलिपि के साथ आवेदन दिया गया है! कांग्रेस नेता शिवप्रसाद अहिरवार ने चेतावनी देते हुए कहा है कि इस आवेदन पत्र को गंभीरता से लेकर जनहित में इस भ्रष्टाचार की 15 दिवस के अंदर कार्रवाई नहीं की गई तो मजबूरन हो कर नरसिगढ के सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को सांथ में लेकर श्री पूर्व मुख्यमंत्री राज्य सभा सांसद राजा दिगविजय सिंह जी पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री श्री हुकुम बाबा सहाब जयवर्धन सिंह जी के नेतृत्व में नरसिगढ नगर पालिका परिषद मे धरना प्रदर्शन किया जायेगा
शिवप्रसाद अहिरवार मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग पूर्व प्रदेश संयोजक मोबाइल नं 9424497799, 9993807596दिनांक 14/12/2022