दतिया मध्यप्रदेश

पेयजल समसया के त्वरित निराकरण एवं खुले बोरवेल तथा मुंडेर विहीन कुएं, बावड़ी की सूचना प्रदान करने हेतु कंट्रोल रूम स्थापित

दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट

दतिया कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए दतिया जिले ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में पेयजल समसया के त्वरित निराकरण एवं खुले बोरवेल तथा मुंडेर विहीन कुएं, बावड़ी की सूचना प्रदान करने हेतु जिला एवं जनपद पंचायत स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। स्थापित कंट्रोल रूम पर शासकीय हैण्डपंप, बोरवेज खराब होने की सूचना शासकीय हैण्डपंप, बोरवेल खराब होने की सूचना, जिसके कारण पेयजल बाधित हुआ है या हो रहा है।

ग्राम में संचालित नलजल योजना के बंद होने की सूचना। बिना कैंप के खुले बोरवेल तथा ऐसे कुए व बावड़ियों जिन पर मुडेर न होने से जनहानी की आशंका बन रही है की सूचना दूरभाष अथवा वाट्सअप के माध्मय से दी जा सकती है।जिला स्तरीय कंट्रोल रूम (सम्पूर्ण जिला) उपयंत्री पीएचई मुकेश श्रीवास्तव दूरभाष नम्बर 07522299145,मो. नं. 8005085047, जनपद पंचायत दतिया (ग्रामीण क्षेत्र) सहायक यंत्री अनुभव चतुर्वेदी मो. नं. 8989139725,

एडीईओ मधुसूदन तिवारी मो. नं. 9827659897, जनपद पंचात भाण्ड़ेर (ग्रामीण क्षेत्र) उपयंत्री भाण्ड़ेर आरएन श्रीवास्तव मो. नं. 8989599456, समग्र सुरक्षा अधिकारी भाण्ड़ेर वैभव श्रीवास्तव *मो. नं. 9685082568, जनपद पंचायत सेवढ़ा (ग्रामीण क्षेत्र) उपयंत्री सेवढ़ा आरएस उवाडे मो नं. 9630745387, समग्र सुरक्षा अधिकारी सेवढ़ा मधुर सेन मो. नं. 9177174045, शहरी क्षेत्र नगरीय निकाय दतिया, सेवढ़ा, भाण्ड़ेर, इन्दरगढ़ बड़ौनी प्रवीण शर्मा संविदाकर्मी नगर पालिका परिषद दतिया मो. नं. 9828482700

About The Author

Related posts