कबीर मिशन समाचार।
खिलचीपुर – डगल्या | मामला छापीछेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम डगल्या का है, जहा बिते दिनों दिनांक 4 अगस्त 2023 को दलित समुदाय भागीरथ पिता हीरालाल व उनकी बेटी पत्नी परिवार के साथ गाँव के ही दिनेश पिता राधेश्याम बैरागी व पत्नी उमा एवं पड़ोसी अनिता पति कमल, पूनम बाई पति कालू बैरागी ने घर मे घुस कर मारपीट की व जातिसूचक गाली गलोच भी की। पीड़ित ने घटना पर 100 डायल कर पुलिस को सूचना दी। फिर थाने पहुंचे लेकिन थाने पर कोई कार्यवाही नही केवल एक लिखित आवेदन प्रस्तुत करवाया गया।
जिसकी जानकारी अपराधियों लगी तो पीड़ित के दैनिक आवश्यकताओ पर गाँव मे रोक लगा दी गयी, व गाँव से बहार जाने को मजबूर कर दिया। इसके बाद पीड़ित परेशान होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजगढ़ पहुंचा और आवेदन प्रस्तुत कर घटना के बारे मे बताया। उसके बाद भी अभी तक कोई कारवाही नहीं हों पाई थी
ये जानकारी डॉ आम्बेडकर रिसर्च एंड बिजनेस फाउंडेशन को पता चली उसके बाद फाउंडेशन के संस्थापक डॉ आर के सूर्यवंशी व अध्यक्ष ईजी राजकुमार आज़ाद और संभाग सचिव पवन मेहरा ने छापीछेड़ा प्रशाशन से बातचीत की और तुरंत कार्यवाही की बात कही। तब पीड़ित को पुनः थाने बुलाया गया और दिनेश, उमा बाई,अनिता बाई, व पूनम बाई बैरागी के खिलाफ धारा 294,223,506,341,34, व अनुसूचित जाति जानजाति अत्याचार निवारण धारा 3 (1) द, 3 (1) ध, 3 (2) VA के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।