जिले में जन्माष्टमी के अवसर पर होंगे कृष्णलीला पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक, चल समारोह इत्यादि।
दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार आज दतिया कलेक्टर संदीप कुमार माकिन की अध्यक्षता में कलेक्टर बंगला स्थित ऑफिस में जन्माष्टमी पर्व पर होने वाले विभिन्न आयोजनों की तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई, बैठक में कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा। कि जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर कृष्ण के मंदिरों की साफ-सफाई, रंग-रोगान का कार्य प्राथमिकता के साथ किया जाए। जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय स्कूल, कॉलेज में भगवान कृष्ण की शिक्षा एवं मित्रता के प्रसंग तथा जीवन दर्शन पर आधारित विभिन्न विषयों पर विद्वानों के माध्यम से व्याख्यान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराये जायें।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जन्माष्टमी के अवसर पर सभी शासकीय, अशासकीय विधालयों, महाविधालयों में भारतीय विशिष्ट परंमपराओं, योग आदि पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। जिले के कॉलेज, विधालयों में श्री कृष्ण की शिक्षा, उनके उपदेश, कृष्ण लीलाओं पर आधारित कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाए जिससे जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपूर्ण जिले में मनाया जाये साथ ही मंदिरों में दीप भी प्रज्वलित किए जाए, बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, एसडीएम दतिया ऋषि कुमार सिंघई, एसीईओ जिला पंचायत दतिया धनंजय मिश्रा, सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।