कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर।
आष्टा से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
आष्टा। आष्टा के पार्वती थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम डाबरी में एक नाले में एक नवजात शिशु का शव मिला हे इससे पूरे गांव और आसपास के क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई सूत्र को खबर पर पत्रकार मौके पर पहुंचे और लोगो से पूछने पर गांव की एक महिला ने बताया की वह बाड़े में बकरी बांधने आई थी वही नाले में एक एक कुत्ता बैठा था मेने उस कुत्ते को भगाया तो वह एक नवजात शिशु की लाश पड़ी थी
जैसे ही मेने देखा तो में डर के चिल्लाकर आस पास के लोगो को बुलाया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी जिसके बाद घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और पंचनामा बनाया जिसके बाद मृत नवजात शिशु को सिविल अस्पताल आष्टा लाया गया और पोस्टमार्डम के लिए शव को भेज दिया है अब सवाल उठता है को आखिर ऐसा कृत्य करने वाली औरत कोन हो सकती है जिसने अपने ही नवजात शिशु को इतनी बहरहमी से नाले में फेक दिया ऐसी औरत को क्या जीने का अधिकार है फिल्हाल पुलिस ने पंचनामा बनाया है जिसके आधार पर इसकी छानबीन करेगी