उज्जैन। सुबह कालियादेह कुंड में नहाने के दौरान अज्ञात कारणों के चलते युवक की मृत्यु हो गई। वह परिवार के साथ राजस्थान से उज्जैन दर्शन करने आया था। धनराज पिता चपरीलाल 40 वर्ष निवासी सारोला राजस्थान मारुति कार से परिवार के साथ उज्जैन दर्शन करने आया था।
रात में लॉज में रुकने के बाद सुबह वह कालियादेह कुंड में नहाने पहुंचा। उसके भाई ऊंकारलाल ने बताया कि कुंड में करीब 4 फीट पानी था। नहाने के दौरान अचानक वह बेहोश हो गया। उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर आये जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद धनराज को मृत घोषित कर दिया। ऊंकारलाल ने बताया कि धनराज खेती करता था और उसके तीन बच्चे हैं।