उत्तरप्रदेश क्राइम झारखंड दिल्ली देश-विदेश राजनीति

हाईकोर्ट से राहुल गांधी को बड़ा झटका, अमित शाह पर टिप्प्णी के मामले में निचली अदालत में चलेगा ट्रायल

हाईकोर्ट से राहुल गांधी को बड़ा झटका, अमित शाह पर टिप्प्णी के मामले में निचली अदालत में चलेगा ट्रायल

झारखंड हाईकोर्ट ने राहुल गांधी को एक बड़ा झटका दिया है. 2018 में भारतीय जनता पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी मामले में झारखंड HC ने फैसला सुनाते हुए राहुल गांधी की याचिका को ख़ारिज कर दिया है. गौरतलब है कि HC में एमपी एमएलए कोर्ट के समन के खिलाफ याचिका दाखिल की गई थी. हाईकोर्ट ने इस याचिका को ख़ारिज कर दिया है. अब निचली अदालत में राहुल गांधी के खिलाफ सुनवाई की जाएगी. बता दें कि पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था.

अमित शाह को लेकर दिया था विवादित बयान

राहुल ने 2018 में बेंगलुरु में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजिनक टिप्पणी की थी. उस समय बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष विजय मिश्रा ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया गया था.राहुल ने ट्रायल कोर्ट में चल रही कार्यवाही को रद्द करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. 16 फरवरी को राहुल गांधी का लिखित पक्ष कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद जस्टिस अंबुज नाथ की बेंच ने फैसला सुरक्षित रख लिया था.

About The Author

Related posts