प्रभात किरण प्रिंट मिडिया न्यूज़ पेपर पर कार्रवाई की मांग
14 फरवरी प्रभात किरण प्रिंट मिडिया पेपर में एक न्यूज़ लगी थी जिसमें देवराज सिकरवार ने फिल्मी स्टाइल में वारदात पुलिस बनकर लुटते थे आदिवासी लिखा था
मामले मे थाना मनावर मे गिरफ़्तारी को लेकर आवेदन किया गया
कबीर मिशन समाचार धार मनावर से मयाराम सोलंकी खास रिपोर्ट
एक तरफ सरकार व समाजिक लोग मानवता में जो समाजिक दूरियां बढ़ रही हैं उसे मिटाने के लिए कई अच्छे प्रयास कर रहे पर कुछ लोग जो कुंठित मानसिकता के लोग देश प्रदेश का माहौल खराब कर रहे हैं इन पर सख्त कार्यवाही तत्काल कराने के लिए 14 फरवरी के पेपर प्रभात किरण में एक न्यूज़ लगी थी जिसमें देवराज सिकरवार ने फिल्मी स्टाइल में वारदात पुलिस बनकर लुटते थे आदिवासी लिखा था जिसमें पूरा समाज आहत हुआ है चोर डकैत या अपराधी की कोई जाति नहीं होती है इस व्यक्ति के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट एवं अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष लालसिंह बर्मन जी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक धार के नाम से थाना प्रभारी मनावर को आवेदन सौंपा गया इसमें उपस्थित कैलाश राणा शरद कनेल, कैलाश डोडवे भवानी मंडलोई राहुल भवेल संजय कनेल राकेश धनोरा संतोष चौहान पप्पू जमरा गलसिंह सरपंच धनोरा सुखदेव सोलंकी जगदीश बुंदेला आकाश बागलिया संजय पेटलावद टीकम पिपरीमान जयस सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे