विकास एवं जनकल्याण सरकार की प्राथमिकता विकास कार्यो का भूमिपूजन
राजगढ 20 फरवरी, 2024
विकास कार्यों के क्रम में आज मंगलवार को सारंगपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भीलखेड़ी में धनगर कॉलोनी के समीप 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सी.सी. रोड का भूमिपूजन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार श्री गौतम टेटवाल द्वारा किया गया। साथ ही श्री टेटवाल द्वारा 10-10 लाख की लागत से निर्मित होने वाले ग्राम बबलता सी.सी. रोड एवं ग्राम छायन में टीन शेड का भी भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष श्री घनश्याम नागर, मण्डल महामंत्री श्री सिद्धिनाथ वर्मा, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष श्री रामबाबू आर्य, मण्डल संयोजक श्री बाबूलाल पाल सहित बड़ी संख्या में स्थानीयजन उपस्थित रहे।