Tech भिंड मध्यप्रदेश शिक्षा

अमानक तरीके से चल रहे,डी.एड.,बी.एड. और नर्सिंग महाविद्यालय पर कार्यवाही हो – तोमर

भिंड एनएसयूआई ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन

कबीर मिशन समाचार पत्र भिण्ड

भिंड – भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अंकित तोमर के नेतृत्व में भिंड जिले में अमानक तरीके से चल रहे डी.एड. , बी.एड. और नर्सिंग महाविद्यालय की जांच की मांग करने हेतु भिण्ड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से जिलाध्यक्ष अंकित तोमर में ने कहा कि भिंड जिले मैं अधिकांश कॉलेज के पास न तो स्वयं के भवन है और ना ही इन महाविद्यालय के पास पर्याप्त प्रशिक्षित शिक्षक, शिक्षकाएं और न ही मानक रूप से कक्षाएं ,लैब लाइब्रेरी है

और एक ही भवन में कई पाठ्यक्रम जैसे नर्सिंग बी.एड डी.एड आई.टी.आई एवं स्कूल आदि का संचालन किया जा रहा है जबकि नियम अनुसार एक भवन में एक ही पाठ्यक्रम का संचालन किया जा सकता है ,इन महाविद्यालय द्वारा कागजों पर भवन शिक्षकों की नियुक्ति दिखाकर भ्रष्ट अधिकारियों से पैसे की दम पर साठ –गांठ कर प्रतिवर्ष मान्यता प्राप्त कर ली जाती है । श्री तोमर ने कहा संचालित महाविद्यालय में नियमित रूप से छात्र-छात्राओं की कक्षा आयोजित नहीं की जाती है । और परीक्षा में पास करने के नाम पर पैसे की मांग की जाती है। इसलिए ऐसे कॉलेजों को चिंहित कर करवाई की आवश्कता है। ज्ञापन में संकेत पुरोहित,अंशुल शुक्ला, अंशु भदौरिया, कृष्णा गुर्जर सहित एक दर्जन एन.एसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रेषक अनिल भारद्वाज प्रवक्ता कांग्रेस भिण्ड

About The Author

Related posts