कबीर मिशन समाचार। पचोर/राजगढ़ विष्णु प्रसाद भिलाला आज श्री देवेंद्र सिंह भिलाला (पत्रकार)
जिला अध्यक्ष कांग्रेस एस.टी. सेल जिला राजगढ़ ने ग्राम पंचायत गिंदोरहाट में पहुंचकर सरपंच प्रतिनिधि शिवप्रसाद भिलाला से मुलाकात की एवं लाडली बहना योजना के तहत फार्म जमा हो रहे हैं। इसके बारे में जानकारी ली एवं कुछ लाडली बहनों के फार्म भी भरें l
ग्राम पंचायत सचिव श्री कन्हैयालाल जी कुशवाह, उपसरपंच श्री इंदर सिंह यादव,पूर्व सरपंच श्री मोहन यादव, रोहित यादव, सोनू जी राजगढ़ और लाडली बहनाऐ उपस्थित थी l सरपंच प्रतिनिधि शिव प्रसाद भिलाला ने पत्रकार वार्ता में बताया कि हमारी गिदोर हॉट पंचायत में अभी तक लाडली बहना योजना के 180 फॉर्म भर आए हैं एवं आगे भी कार्य प्रगति पर है l
More Stories
बहुजन समाज पार्टी ने कबीर जयंती को लेकर बैठक की
कमल कटारे बने मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद युवा प्रभाग के जिला अध्यक्ष
स्वयं सैनिक दल की 20 सदस्यों की टीम राजगढ़ पहुंची