भिंड

जमना ऑटो इंडस्ट्रीज ने लगवाए 16 हजार पौधे, चारों ओर बिखेर रहे हरियाली वृक्षों से ढकी कंपनी

कुशल जैन संवाददाता मालनपुर जिला भिंड

मालनपुर / औद्योगिक क्षेत्र में चारों ओर फैल रहे प्रदूषण और दूषित होते वातावरण से निजात पाने क्षेत्र में संचालित जमना ऑटो इंडस्ट्रीज ने 16 हजार से भी ज्यादा पौधे लगाकर सराहनीय कार्य किया हैl

कंपनी प्रबंधन द्वारा कंपनी परिसर के अलावा आसपास रोड किनारे भी पौधे लगाए गए थे जो बड़े होकर चारों तरफ हरियाली बिखेर रहे हैl कंपनी द्वारा रोपे गए पौधों से कंपनी चारों तरफ से ढकी हुई हैl कंपनी के चारों ओर फैली हरियाली का मनमोहक दृश्य देखकर लोग वृक्षों की शीतल छाया मैं बैठकर सुंदर वातावरण का आनंद लेते हैं l

कंपनी के डीजीएम एनएमक्यू शमसी के निर्देशन में एवं कंपनी के एचआर हेड महेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में वृक्षारोपण का कार्य निरंतर जारी है lकंपनी द्वारा तरह-तरह के बीज लाकर कंपनी परिसर में ही पौधों को तैयार कर वृक्ष दान किए जाते हैं और अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाता है।

About The Author

Related posts