देवास

देवास। सोनकच्छ तहसीलदार का वीडियो आने के बाद सीएम ने हटाया, मुख्यालय में किया लाइन अटेज

चूजे हैं ये.. अंडे से निकले नहीं और बड़ी-बड़ी मरने-मारने की बात कर रहे हैं…आए बड़े

कबीर मिशन समाचार
जिला ब्यूरो चिफ़ पवन परमार
जिला देवास

देवास। सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा विडियो तहसीलदार मेडम बता रही अपने पद का रुबाब..
“चूजे हैं ये ..अंडे से निकले नहीं और बड़ी-बड़ी मरने मारने की बात कर रहे हैं। इसने कैसे बोल दिया कि मैं रिस्पॉन्सिबल हूं..कैसे बोल दिया। मैं एमपीटीसीएल (मप्र पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड) से हूं क्या। मैं कौन हूं, मैं तहसीलदार हूं। किसका प्रोजेक्ट है, शासन का है। शासन को किसने चुना.. आप लोगों ने चुना। मैंने चुना क्या। मैंने बोला एमपीटीसीएल को कि खंभे लगाओ यहां पर। मैं कैसे रिस्पॉन्सिबल हूं। दो शब्द पढ़ लिए अंग्रेजी में यू आर

कुमारियाराव में सोनकच्छ तहसीलदार अंजली गुप्ता किसानों पर झल्लाते हुए। रिस्पॉन्सिबल… आए बड़े।

50 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो सोनकच्छ तहसीलदार अंजलि गुप्ता का है। इसमें वे किसान पर झल्लाते हुए फटकार लगा रही हैं।

वीडियो को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि अधिकारी आम लोगों के साथ सभ्य और शालीन भाषा का इस्तेमाल करें। इस तरह की अभद्र भाषा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेरे निर्देश के बाद कलेक्टर ने तहसीलदार को जिला मुख्यालय में अटैच कर दिया है। डॉ. यादव ने कहा कि सुशासन हमारी सरकार का मूल मंत्र हैं।

About The Author

Related posts