कबीर मिशन समाचार धार से मयाराम सोलंकी
आज मनावर विधासभा के ग्राम पंचायत धनोरा में तहसील स्तर पर जयस के नेतृत्व में बिरसा मुंडा जयंती बड़ी धूम धाम मनाया गया। जिसमें जयस प्रदेश अध्यक्ष लालसिंह बर्मन के द्वारा समाज को संबोधित किया गया। जिसमें बताया गया है की हमारे धरती आबा भगवान बिरसा ने हमारे समाज को 25 साल की उम्र हमारे देश में अंग्रेज देश को लूट रहे थे उनको देश से भगाया गया व समाज को अंग्रेजो पूंजीपतियों से आजाद करवाया हे साथ ही भारतीय जमीदारों जागीरदारों व अंग्रेज शासकों के शोषण की भट्टी से आजाद करवाया लालसिंह बर्मन ने कहा हमारे समाज को तीन स्तर पर संघटित करना आवश्यक समझना पड़ेगा ।
1. पहला तो सामाजिक स्तर पर ताकि आदिवासी समाज अंधविश्वास और ढूकोसलो के चंगुल से छूट कर पाखंड के पिंजरे से बाहर आ सके
3.तीसरा था राजनेतिक स्टार पर आदिवासियो को संगठित करना ।
इस अवसर पर आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रस्तुतीया दी गई एवम् कही वक्ताओं ने समाज को संबोधित किया इस अवसर पर धनोरा सरपंच गलसिंह निगम राकेश मुवेल कैलाश राणा गजेंद्र भाबर कैलाश डोडवे संतोष चौहान सुखदेव सोलंकी सरदार बघेल संजय कनेल दिनेश मुवेल पूनम चौहान पप्पू चौहान सखाराम वास्केल पूर्व सरपंच राजेश निगवाल राहुल चौहान संजय कनेल राहुल चौहान सुमेर निगम जितेंद्र मुवेल एवम् समस्त ग्राम से माता बहने उपस्थित रहे।