को नवीन कालोनी निर्माण कर किया जायेगा पुनर्स्थापितविधायक ने नई केशवपुर कालोनी का किया भूमिपूजन
कबीर मिशन समाचार/अनिल परमाल आष्टा ।
अनुविभाग में जावर क्षेत्र में बनने वाले कान्याखेड़ी जलाशय के डूब में आने वाले ग्राम केशवपुर के परिवारों को व अन्य डूब क्षेत्र के परिवारों को पुनर्स्थापित करने के लिये आज नई केशवपुर कालोनी का भूमिपूजन क्षेत्र के विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने किया । इस नई कालोनी में प्लाटिंग कर सभी सुविधाओं को विकसित कर डूब क्षेत्र के विस्थापितों को बसाया जायेगा।
भूमिपूजन के अवसर पर श्री धारा सिंह पटेल, एसडीएम श्रीमती स्वाति उपाध्याय, जावर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र केशव, महेंद्र सिंह गऊखेड़ी, योगेंद्र सिंह ठाकुर, हरेंद्र ठाकुर,विजेन्द्रसिंह ठाकुर,मनोज वैद्य,मेहरबानसिंह,अर्जुनसिंह,कृपालसिंह,सोदानसिंह सहित आसपास के अन्य ग्राम पंचायत के सरपंच उपस्थित थे।
यह भी जरूर पढ़ें – Indian Army Group C Recruitment 2024 :10th से graduate पास अभ्यर्थियों के लिए Good News AOC भर्ती.Know the official website and the complete process to apply
और अधिक पढ़ें – MP Van Vikas Nigam Recruitment : मध्यप्रदेश राज्य वन विकास निगम भर्ती Know the official website and the complete process to apply.
यह भी जरूर पढ़ें – Hindu Baby Boy Names : इन नामों से चुने अर्थ सहित अपने बच्चों के लिए टॉप ट्रेंडिंग यूनिक नेम,Know the list of top trending unique names