कबीर मिशन समाचार पचोर/राजगढ़ देवेंद्र सिंह भिलाला
आज मां वैष्णवी होटल AB रोड पचोर पर जय ओमकार भिलाला समाज संगठन की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया lप्रदेश अध्यक्ष माननीय बी.एस.जामोद (Ais) सचिव राजभवन भोपाल के आदेश अनुसार संयोजक राधेश्याम भिलाला,सहसंयोजक दशरथ सिंह भिलाला कार्यकारणी अध्यक्ष आकाश के नेतृत्व में व प्रदेश अध्यक्ष द्वारा नियुक्त भोपाल से आये पर्ववेशक डॉक्टर दीपक ठाकुर एल.एन.आयुर्वैदिक असिस्टेंट प्रोफेसर भोपाल व श्री हेमंत जी रावत मंत्रालय की उपस्थिति में जय ओमकार भिलाला समाज संगठन जिला राजगढ़ के अध्यक्ष व पदाधिकारी की कार्यकारणी का गठन सर्व सहमति से किया गया l
कार्यकारणी से पहले आदिवासी जननायक बिरसा मुंडा एवं आदिवासी योद्धा टंट्या मामा भील के चित्र पर माल्ल अर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई l समाज जनों ने अपनी-अपनी बात रखते हुए कहा श्री विष्णु भिलाला आदिवासी विकास परिषद जिला अध्यक्ष राजगढ़ ने कहा कि संगठन को गती कैसे मिले इस विषय पर जोर दिया उन्होंने कहा कि मेरा मतलब है आपका साथ l यशवंत भिलाला शिक्षक ने संगठन की गति को गांव-गांव तक ले जाकर जोड़ने का लक्ष्य पर जोर दिया l श्री प्रेम सिंह भिलाला प्रधान अध्यापक कन्या शाला पचोर ने कहा कि हम समाज को जोड़ने के लिए तन-मन-धन से साथ देने को तैयार है l संजय भिलाला रेलवे ने जय जोहार से अपनी बात रखते हुए नाराजगी व्यक्ति की कहां की संगठन तो बहुत बन गए हैं परंतु उसका निर्वाह करने वाले बहुत कम लोग हैं परंतु अब समय एकता का है श्री चंद्र सिंह भिलाला डिप्टी डेंजर सीहोर-इछावर ने स्वागत वंदन अभिनंदन नंदन मे सभी को साथ लेकर चलने की बात कही समाज का साथ सबका विकास l
श्री देवेंद्र सिंह भिलाला (पत्रकार) जिला अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस राजगढ़ ने कहा कि हमसे सामाजिक में जो भी सहयोग लगेगा हम तन-मन-धन से करने को तैयार है l श्री देव सिंह भिलाला पटवारी ब्यावरा ने कहा कि सभी संगठन मिलकर कार्य करें जिससे कि समाज को एक नई दिशा मिल सके l पहलाद जी भिलाला शिक्षक बोड़ा द्वारा समाज को किस प्रकार कार्य करना चाहिए जिससे कि समाज का विकास हो पर विशेष जोर दिया समुद्र मंथन का उदाहरण देते हुए कहा कि हमें मंथन करना है बुराइयों को त्याग कर अच्छाई ग्रहण करना है l सरपंच प्रतिनिधि शिव भिलाला द्वारा पंचायत स्तर पर हर तरह से समाज को मदद करने का आश्वासन दिया श्री दुलीचंद भिलाला ने गांव-गांव जाकर हमें हमारे आदिवासी भाइयों के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का लक्ष्य रखना चाहिए l
श्री दशरथ सिंह भिलाला पटवारी ने कहा की सभी संगठन मिलकर अपनी एकता का परिचय दें जिससे कि समाज को नई दिशा मिले, जिससे कि हम अपनी आवाज को बुलंद कर सके l जयस जिला प्रभारी मुकेश पंडा द्वारा संगठन और शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया l
जय ओमकार भिलाला समाज संगठन कार्यकारिणी इस प्रकार है जिला अध्यक्ष- श्री राधेश्याम भिलाला लैब टेक्नीशियन नरसिंहगढ़ जिला उपाध्यक्ष- कन्हैया लाल जी भिलाला डिप्टी रेंजर सारंगपुर जिला महासचिव- श्री घनश्याम भिलाला रोशिया जिला संयुक्त सचिव- श्री संजय भिलाला रेलवे पचोर जिला मीडिया प्रभारी- श्री दिनेश जी शिक्षक नरसिंहगढ़ यह लोग जिले में नेतृत्व कर अन्य कार्यकारी बनाएंगे l उपस्थित समाज जनों में वरिष्ठ श्री रामचंद्र सिंह जी धनोरा, संजय मंत्री सरेडी, देव सिंह भिलाला नंदगांव, सुरेश भिलाला माबल आदि समंजन उपस्थित हुए l