सारंगपुर रविवारआदर्श मेघवाल समाज की राष्ट्रीय मेघवाल परिषद के तत्वाधान में जिला स्तरीय बैठक मां बिजासन शक्तिपीठ भैंसे माता में संपन्न हुई सर्वप्रथम बाबासाहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर पुष्पांजलि अर्पित कर मां बिजासन की पूजा अर्चना की गई इस अवसर पर विशेष रूप
से उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष अनार सिंह वर्मा द्वारा समाज में व्याप्त कुरीतियों नुक्ता प्रथा के साथ-साथ नशा मुक्त समाज बनने पर जोर दिया गया तथा आगामी जनवरी में होने वाला राष्ट्रीय मेघवाल परिषद का स्थापना दिवस जो की राजगढ़ में आयोजित होना है उसे पर विशेष रूप से चर्चा की गई बैठक का संचालन करते हुए प्रदेश
महामंत्री बालू सिंह वर्मा मेघवाल समाज के जाति प्रमाण पत्र में आ रही बाधक को दूर करने के लिए शासन स्तर पर कार्य करना एवं समाज में शिक्षक स्तर को बढ़ावा देना तथा राजनीतिक चेतना पैदा करने आदि विषय पर चर्चा की गई इस अवसर
पर विशेष रूप से उपस्थित रोडमल ठेकेदार राष्ट्रीय सदस्य सिद्धनाथ मुनीम जी बद्रीलाल सचिव दुर्गा चरण वर्मा रामकरण मेघवाल डॉ राजेश वर्मा ब्लाक अध्यक्ष दिनेश मेघवाल रामकरन वर्माआदि अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे
इन्हें भी पड़ें – IDBI Bank JAM/AAO Admit Card 2024 : Enter Registration No or Password/DOB and download your Admit Card link is active