उत्तरप्रदेश देश-विदेश

जिलाधिकारी ने किया 50 लाख से अधिक की लागत की दो परियोजनाओं का निरीक्षण, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य का दिया निर्देश

रिपोर्ट:-राहुल रत्न, बलरामपुर

बलरामपुर के जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति द्वारा 85.12 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन 300 बेडेड के अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा महाविद्यालय सेटेलाइट सेंटर का निरीक्षण किया गया,इस दौरान कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के अभियंता ने बताया कि कुल अवमुक्त धनराशि रुपए 63.63 करोड़ के सापेक्ष कुल रुपए 46. 49 व्यय की जा चुकी है। वित्तीय प्रगति 73 प्रतिशत है। अभियंता ने बताया कि चार दिवारी का कार्य पूर्ण हो गया है, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तल की चिनाई एवं प्लास्टर का कार्य पूर्ण हो चुका है, चतुर्थ तल की चिनाई पूर्ण हो चुकी है एवं प्लास्टर का कार्य प्रगति पर है।

,

जिलाधिकारी द्वारा पार्किंग एरिया, फिनिशिंग कार्य, एंट्रेंस एवं एग्जिट प्वाइंट, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य किए जाने के संबंध में दिशा निर्देश दिया गया।इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा 123.76 करोड रुपए की लागत से कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा नगर पालिका परिषद सीवरेज सिस्टम एवं एसटीपी निर्माण कार्य फेज वन का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा मैप के अनुसार चल रहे कार्य का जायजा लिया गया एवं समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया गया।

About The Author

Related posts