राजगढ़

जिला पंचायत राजगढ़ अध्यक्ष की दावे दारी करेगी वार्ड क्र. 17 से निर्दलीय प्रत्याशी अनीता भिलाला

जिला पंचायत राजगढ़ अध्यक्ष की दावे दारी करेगी वार्ड क्र. 17 से निर्दलीय प्रत्याशी अनीता भिलाला

कबीर मिशन समाचार पचोर/राजगढ़,

देवेंद्र सिंह भिलाला,

पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से चर्चा करते हुऐ जिला पंचायत राजगढ़ वार्ड क्रमाक 17 से निर्दलीय प्रत्याशी अनीता भिलाला ने पत्रकार वार्ता में खुद दावा किया है , की अब हम खुद जिला पंचायत अध्यक्ष का दावा कर रहे हैं ! संविधान में सबको बराबरी का अधिकार प्रदान किया है !

उन्होंने यह भी कहा कि बड़ी-बड़ी पार्टियां आदिवासियों के लिए कई बड़े-बड़े वादे करती है किंतु उन पर खरा नहीं उतरती है राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित करने जैसे कार्य से लेकर कई बड़े-बड़े वादे करती है किंतु पार्टियों के द्वारा किए जाने वाले कार्य धरातल पर आदिवासी समाज के लिए कई गुना पीछे हैं ! जब पार्टियां आदिवासी समाज का राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित कर सकती है तो जिला पंचायत अध्यक्ष पद के पद के लिए समर्थन क्यों नहीं दे सकती ! अगर सच में पार्टियां आदिवासी वर्ग के हित में कार्य करती है तो क्यों ना आदिवासी वर्ग के समस्त उम्मीदवारों को जगह-जगह समर्थन देने का कार्य भी करना चाहिए !

हम किसी के साथ समझौता नहीं करेंगे हमारे साथ जिले के 4 वार्ड के सदस्य भी हमारे साथ हैं ! जिले में अध्यक्ष पद की दावेदारी मैं अभी हम 5 लोग (सदस्य) हैं , मैं निर्दलीय प्रत्याशी हूं, मैं स्वतंत्र हूं, जो स्वयं जिला पंचायत अध्यक्ष के पद की दावेदारी करूंगी ! हमारा अन्य सदस्यों से भी लगातार संपर्क हो रहा है l हम चाहते हैं की अध्यक्ष हमारा ही बने ! अनीता भिलाला राजगढ़ जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद की दावेदारी करने वाली ऐसी पहली निर्दलीय महिला है जो अनुसूचित जनजाति वर्ग में आती है !

सभी पार्टियां जगह-जगह अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग की बातें करते हैं ! हाल ही में बीजेपी ने राष्ट्रपति पद के लिए अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिला उम्मीदवार द्रोपती मुर्मू को बनाया है ! हमेशा से पार्टियां अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के लिए बड़े-बड़े दावे करती है किंतु उन्हें मौका नहीं देती !

देखना यह होगा राजगढ़ जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर रही अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिला उम्मीदवार को कौन सी पार्टी अपना समर्थन आदिवासी महिला उम्मीदवार के पक्ष में करती है ! राजगढ़ जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद की दावेदारी कर रहे हैं अन्य उम्मीदवारों को भी अब परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

अनीता भिलाला की दावेदारी से राजगढ़ जिले में हलचल तेज हो गई है तथा अन्य सदस्य भी अपना मत किसे प्रदान करें यह स्थिति साफ नहीं कर पा रहे हैं ! राजगढ़ जिले में मुकाबला त्रिकोणीय नजर आ रहा है जिसमें दोनों पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के लिए तैयारियां शुरू कर दी है वहीं अब निर्दलीय प्रत्याशी के आ जाने से उनके बीच और अधिक परेशानियां खड़ी हो सकती है !

About The Author

Related posts