क्राइम राजगढ़

जुआ एवं सट्टा के विरुद्ध जिले की कार्रवाई, लगातार जारी है धरपकड़ अभियान

जिले में 05 प्रकरण में 08 आरोपी पर की गई कार्यवाही, मौके से नगदी 07 हजार 06 सौ से अधिक सहित मशरूका नगदी किया जप्त

जिले में पुलिस टीम द्वारा अपराध मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में सार्थक पहल करते हुए सामाजिक अपराध जुआ/सट्टा कारोबारियों पर दिनाँक 15/02/24 को दबिश देकर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मौके पर ताश-पत्ते/सट्टा उपकरण व नगदी जप्त कर 05 प्रकरण पंजीबद्ध किये जाकर 08 आरोपियों को हिरासत में लिए गए व साथ ही आरोपियों से 7,640/- नगदी व ताश पत्ते एवं सट्टा उपकरण जप्त करने में मिली सफलता।

इसी तारतम्य में ताश पत्तो से हारजीत का दांव लगाते जुआ खेलते खिलाते जुआरियों को हिरासत में लेकर जुआरियों पर कार्यवाही की गई जो इस प्रकार है:- थाना सुठालिया से जुआरी विशाल कुशवाहा, रवि कुशवाहा, बबलू मैहर, दीपक ।

इसी प्रकार पेन डायरी से हार जीत के अंक लिखते लिखाते सट्टा कारोबारी को हिरासत में लेकर सट्टा कारोबारियों पर कार्रवाई की गई जो इस प्रकार है:- थाना माचलपुर से सट्टा कारोबारी श्रीलाल वर्मा निवासी अमलाबे, थाना सारंगपुर से तीन प्रकरण में सिद्धू लाल बागरी निवासी बिगनोदीपुरा , भेरूलाल अहिरवार निवासी कीड़ी मोहल्ला, इरशाद खा निवासी वार्ड नंबर 9 सरखेलवाड़ी
उपरोक्त जुआ/सट्टा के आरोपियों को पुलिस टीम ने दबिश देकर मोके पर कार्यवाही कर नगदी सहित जुआ/सट्टा एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध किये गए।

About The Author

Related posts