कबीर मिशन समाचार। सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ
मन्दसौर। 23 अप्रेल को इंदौर एवं उज्जैन संभागीय बैठक जिला संघ भारत स्काउट एवं गाइड कार्यालय टावर चौक फ्रीगंज उज्जैन पर आयोजित की गई, जिसमें दोनों संभागों से निम्न अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित हुए।
डॉ मोहन यादव उच्च शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश शासन एवं जिला संघ अध्यक्ष उज्जैन, पारसचंद्र जैन विधायक पूर्व शिक्षा मंत्री एवं राज्य मुख्य आयुक्त भोपाल, रमेश चंद्र शर्मा राज्य कोषाध्यक्ष भोपाल एवं
इस बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दल पंजीयन युवा कार्यक्रम, वयस्क कार्यक्रम ,पत्रिका, भंडार एवं स्काउटिंग गतिविधि स्कूल स्तर पर सुचारू रूप से संचालित हो सके इस पर विचार मंथन किया गया। उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा उज्जैन एवं इंदौर संभाग के बैठक में उपस्थित जिलों को स्काउट मद में 21000 रुपए गतिविधियों को क्रियाशील करने हेतु घोषणा की गई।
साथ ही स्काउटिंग जमीनी स्तर पर दिखाई दें एवं प्रत्येक विद्यालय में स्काउट गाइडिंग संचालित हो ऐसा विचार व्यक्त किया गया बैठक के दौरान जिला देवास शाजापुर मंदसौर को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस बैठक में उज्जैन संभागीय कार्यालय बनाने जाने हेतु चर्चा की गई।
राष्ट्रीय इंटीग्रेशन शिविर में सम्मिलित उज्जैन एवं शाजापुर जिले के प्राप्त शील्ड प्रदान की गई । पारस जैन स्टेट चीफ कमिश्नर भोपाल द्वारा आवाहन किया गया कि सभी विद्यालयों में गतिविधि चलाई जाए एवं पंजीयन राशि समय पर प्राप्त हो इस हेतु जिला स्तर पर कार्य प्रारंभ किया जाए ।
बैठक में सहायक राज्य संगठन आयुक्त इंदौर संभाग प्रमोद गंगराड़े द्वारा इंदौर संभाग एवं अनुभूति सिंह सहायक राज्य संगठन आयुक्त उज्जैन बैठक का संचालन किया।