दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट
दतिया लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए 4 जून 2024 को होने वाली मतगणना कार्य हेतु आज शनिवार को रावतपुरा सकरार कॉलेज में दतिया के सेमीनार हॉल में मतगणना सुपरवाईजर, मतगणना सहायक, माईक्रो आब्जर्बर का द्धितीय रेण्ड़माईजेशनउपरांत प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।प्रशिक्षण में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप माकिन ने सभी कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतगणना कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस कार्य को सभी को बड़ी जिम्मेदारी से निर्वाह करना है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
इस अवसर पर कंट्रोल रूम से परिणाम सभी अभिकर्ताओं को दिखाया जाए और उद्घोषणा भी कि जाए। ताकि सभी अभिकर्ता ठीक से परिणाम को देख एवं सुन सके,यह प्रशिक्षण में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स मनोज द्धिवेदी एवं सुधीर पाण्ड़ेय ने दिया, प्रशिक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कमलेश भार्गव, तीनों विधानसभाओं के एआरओ सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहै।