किसान- खेतीबाड़ी देश-विदेश मध्यप्रदेश रोजगार सीहोर

जनवरी में पड़े कोहरे से गेहूं की फसल को काफी नुकसान, किसानों की नही निकल रही लागत।

कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर।
कजलास से संजय सोलंकी की रिपोर्ट 9691163969।
किसानों की फसल को जनवरी में पड़े कोहरे और पिछले महीने बेमौसम बारिश से काफी नुकसान देखने को मिल रहा है ,जिससे किसान के द्वारा लगाई फसल में अपनि लागत भी नही निकल रही है,क्योंकि किसानों को अनुमान था की इस वर्ष गेहूं की फसल अच्छी हे जिससे 1 बिगाह के लगभग 18 से 20 क्विंटल प्रति बीघा निकलने की उम्मीद थी मगर पिछले महीने हुई बारिश,और जनवरी में पड़े कोहरे से गेहूं की फसल को 20 से 30 प्रतिशत नुकसान देखने को मिल रहा है

जिससे किसान परेशान है,और किसानों ने जो किसी से उधार कर के अपनी फसल में खाद ,और दवा का छिड़काव किया जिसकी लागत भी नही निकल रही है,इस समय 7,से 9 क्विंटल प्रति बीघा के हिसाब से ही गेहूं निकल रहा है,वही किसानों का कहना हे कि प्रकृति ने तो हमारे साथ अच्छा व्यवहार नही किया मगर सरकार भी हमारे साथ धोखा कर रही है क्योंकि चुनाव के समय सरकार ने किसानों का गेहूं 2700 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदने को कहा था मगर अब सरकार अपने वादे से पीछे हट रही है क्योंकि सरकार ने 2250 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं खरीदने का एलान कर दिया है जिससे किसान काफी नाराज हैं।

About The Author

Related posts