मालनपुर/मालपुर क्षेत्र के समीप संचालित बंटू ढाबा संचालक वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश सिंह परिहार उर्फ बंटू के सहयोग से घर से भटका हुआ नन्हा बालक परिजनों के पास सुरक्षित पहुंच l यह बता दें कि समाजसेवी श्री परिहार ग्वालियर से कार द्वारा ढाबे पर आ रहे थे तभी उनकी निगाह महाराजपुरा के पास हाईवे किनारे रो रहे एक नन्हे बालक पर पड़ी तो उनसे रहा नहीं गया और वह बच्चे के पास पहुंचे और उसे लाड प्यार कर चुप कराया और बच्चे से घर वालों के संबंध में पूछा तो बच्चा इधर-उधर इशारे करने लगा उन्होंने बच्चे को लेकर आसपास रह रहे लोगों से पूछताछ की लेकिन उसके परिजनों का कहीं पता नहीं चल सका तब थक हारकर समाजसेवी बच्चे को लेकर महाराजपुरा थाने पहुंचे
और पूरी घटना बताई तत्काल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे के माता-पिता को खोज लिया l बच्चे के पिता रामस्वरूप बंजारा निवासी पिंटू पार्क बूस्टर पंप के पास ने बताया कि हम सभी लोग घर में ही थे तभी बच्चा घर से निकल गया भटकने के कारण बच्चा हाईवे किनारे धीरे-धीरे महाराजपुरा एरिया पहुंच गया होगा भला हो समाजसेवी दिनेश सिंह परिहार और एवं महाराजपुरा पुलिस का जिनके कारण हमारा बच्चा सही सलामत हमारे पास पहुंच गया उन्होंने समाजसेवी और पुलिस टीम को धन्यवाद किया और दुआएं दी
पूर्व में भी समाजसेवी ने घर से भटकी बच्ची को मिलाया था परिजनों से
समाजसेवी श्री परिहार समाज सेवा और पुनीत कार्यों में हमेशा बढ़-चढ़कर आगे रहते हैं पूर्व में भी एक बच्ची जो घर से भटक गई थी उसे भी उन्होंने सोशल मीडिया और पुलिस की सहायता से परिजनों से मिलाया था क्षेत्रीय जनता उनके इस पुनीत कार्य के लिए सराहना कर रही हैl