रिपोर्टर योगेश गोविन्दराव तहसील संवाददाता कप्तानगंज कुशीनगर
रामकोला थाना क्षेत्र के अहिरौली कुस्मही में दीपावली की रात एक रिहाइशी घर में आग लग गई । जिसमें नकदी ,आनाज सहित गृहस्थी के सभी सामान जलकर खाक हो गए । ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। रामकोला थाना क्षेत्र के अहिरौली कुस्मही निवासी भानु प्रताप कुशवाहा का कुनबा फूस और अल्वेस्टर से बने घर में रह रहा था। दीपावली रात में नौ बजे के करीब अचानक आग पकड़ लिया। फूस का घर होने के कारण आग तेजी से फैल गई।
परिवार जन बगल में रखी लक्ष्मी मूर्ति पूजन देखने गए थे। आग की लपट देखकर अगल-बगल के लोग दौड़ पड़े। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया । आग से चौकी, चारपाई, आनाज, बक्सो में रखे कपड़े और नकदी सहित तमाम सामान जल गया है। आशियाना जलने से परिवार के लोग दूसरे के घर में शरण लिए हुए हैं।
सूचना पर हल्का लेखपाल मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिये। समाजसेवी लोग भी मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवारों को हर संभव सरकारी अहेतुक सहायता दिलाने का आश्वासन दिए।