आगर-मालवा मध्यप्रदेश

नाली की साफ सफाई नहीं होने के कारण ग्रामीण जन हो रहे हैं परेशान ,पंचायत कर्मियों ने नहीं लि सुध ग्रामीण जनों ने 181 पर कर दी शिकायत

कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगरा

आगर – जहां देश में स्वच्छता अभियान के तहत कई कार्यक्रम हो रहे हैं । वही ग्राम पंचायत रणायरा राठौर के गांव रणायरा राठौर में ही जगह-जगह नाली से बाहर बहता हुआ गंदा पानी जिसके कारण लोग हो रहे परेशान । रास्ते से महिलाएं पुरुष व स्कूल के बच्चे दिन रात निकलते रहते हैं । नाली में पानी रुकने के कारण मच्छर,किड़े भी पड़ पनप रहे हैं जिसके कारण लोगों को बिमारी का डर भी बना रहता है। ग्रामीणों ने पंचायत कर्मियों से लगाई गुहार लेकिन पंचायत कर्मियों ने नहीं सुनी समस्या तो ग्रामीण जनों ने 181 पर की शिकायत।

क्या कहा सरपंच ने – श्याम सिंह चौहान से बात करने पर उन्होंने बताया कि सफाई कर्मी को समय से उसके खाते में रुपए भी डाल दिए गए हैं । लेकिन फिर भी वह आनाकानी करता रहता है ,इसलिए समस्या उत्पन्न हो रही है जिसका जल्द ही निराकरण कर दिया जाएगा।

ग्रामीण जन बोले – नाली की साफ-सफाई नहीं होने के कारण रस्ते में फेल रहा गंदा पानी जिससे आने जाने में होती है परेशानी कहीं पर नाली में मिट्टी डाल दी गई है तो कहीं पर कचरे से भरी पड़ी नालियां इसलिए गंदा पानी नाली से बाहर आने के कारण हमने पंचायत कर्मियों को कई बार निवेदन किया व बोला । लेकिन हमारी बात नहीं सुनने के कारण आज हमने आपके माध्यम से यह शिकायत करना चाहते हैं । साथ ही 181 पर भी हमने शिकायत दर्ज करवा दी गई है – लाल सिंह राजपूत,बलराम सिंह राजपूत,गजराज सिंह राजपूत,लाखन सिंह राजपूत, राजेन्द्र सिंह राजपूत आदि मौजूद रहे।

About The Author

Related posts