मध्यप्रदेश शाजापुर

अनियमितता और भ्रष्टाचार को लेकर कमेटी ने सौंपा ज्ञापन।

अनियमितता और भ्रष्टाचार को लेकर कमेटी ने सौंपा ज्ञापन।

शाजापुर। कबीर मिशन समाचार

जनपद पंचायत कालापीपल के अंतर्गत ग्राम पंचायत बकायन के सचिव सुनील भारती के द्वारा की जा रही अनियमितताओं, भ्रष्टाचार और अमर्यादित कॉमेंट्स करने को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी के प्रतिनिधि के रुप में उपस्थित कुंदन सिंह पवार को अन्याय अत्याचार भ्रष्टाचार निवारण कमेटी के तत्वाधान में एक ज्ञापन दिया।

जिसमें सभी क्षेत्रवासी उपस्थित थे। ज्ञापन में उल्लेखित प्रमुख बिंदु सचिव सुनील भारती द्वारा सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी करना, ग्रामीणों एवं पत्रकारों पर दबाव बनाने के लिए झूठी शिकायतें थाने में करना, कार्यालय पर कभी कभार उपस्थित होना, मनरेगा योजना में मशीनों द्वारा कार्य करवाया जाना, फर्जी बिल लगाकर राशि निकालना, ग्राम पंचायत का रिकॉर्ड जलना, अपने कर्मियों से ग्रामीणों पर हमले करवाना एवं उनको गालियां बकवाना,ग्राम पंचायत कार्यालय की एलसीडी आदी सामान को अपने घर ले जाना इत्यादि प्रमुख बिंदु थे। उपस्थित जन समूह में मुख्य रूप से वेद प्रकाश शर्मा,राजा शब्बीर हुसैन, सद्दाम बाबा, अविनाश सिंह, मौहम्मद रफ़ीक़, राजू खामोदिया,फहीम खान, मोहन गुजर, भरत अग्रवाल, राजेश दांगी,आनंद मंडलोई, कामरान खान सहित अन्य साथी गण मौजूद थे।

About The Author

Related posts