नीरज ओझा फूप भिंड
गोहद थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगादास का पुरा निवासी युवक ने अज्ञात कारणों के चलते खेतों में खड़े बबूलके पेड़ पर फांसी लगाई जानकारी के अनुसार सूचनाकर्ता वीर सिंह पुत्र बादशाह यादव उम्र 22 वर्ष निवासी गंगादास का पुरा ने पुलिस को बताया कि छोटा भाई तिलक सिंह पुत्र बादशाह यादव निवासी गंगादास का पुरा शनिवार की शाम लगभग चार बजे बिना कुछ कहे घर से बाहर निकल गया था जो रात भर घर नहीं आया रविवार की दोपहर बाद परिजनों को सूचना मिली कि तिलक सिंह का शव दरवार राठोर के खेत की मेड़ पर मोजा गोहदी में खड़े बबूल के पेड़ पर लटक रहा है सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची! पुलिस ने शव को पेड़ से उतरबाया और अस्पताल लेकर पहुंचे! जहां शव का पोस्टमार्टम कराकर शवपरिजनो को सौंपा!गोहद पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है