मध्यप्रदेश सीहोर

वर्षा के दौरान सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने तथा जलभराव एवं बाढ़ की सूचना मिलते ही तुरंत कार्यवाही के कलेक्टर ने दिए निर्देश हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार हो -कलेक्टर


कबीर मिशन समाचार
सीहोर से संजय सोलंकी


कबीर मिशन समाचार
सीहोर से संजय सोलंकी
सीहोर-जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर श्री चंद्र मोहन ठाकुर की अध्यक्षता में टीएल बैठक आयोजित की गई।   बैठक में कलेक्टर श्री ठाकुर ने गत दिवस जिले में अतिवर्षा से उत्पन्न हुई स्थिति और राहत एवं बचाव के कार्य तथा 11 अगस्त से 17 अगस्त तक चलने वाले "हर घर तिरंगा" अभियान की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने अनेक विभागों के कामकाज की समीक्षा भी की।

 बैठक में कलेक्टर श्री ठाकुर ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में प्रभावी ढंग से जन जागरूकता अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों को भी इस अभियान से जोड़ा जाए। उन्होंने स्कूल कॉलेजों में विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं रैली आयोजित करने के साथ ही विभिन्न संस्थाओं के साथ बैठक कर हर घर तिरंगा अभियान का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने लक्ष्य के अनुरूप झंडे का निर्माण सुनिश्चित करने एवं जिलेभर में विक्रय केंद्र स्थापित कर अधिक से अधिक झंडे का विक्रय करने के निर्देश दिए। उन्होंने झंडे की बिक्री के लिए आंगनबाड़ी, राशन दुकानों, पंचायतों, पेट्रोल पंप, बैंक, पोस्ट ऑफिस एवं गैस एजेंसियों सहित अनेक स्थानों पर विक्रय केंद्र बनाकर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।

 

      कलेक्टर श्री ठाकुर ने कहा कि गत दिवस जिले में लगातार तेज बारिश से उत्पन्न हुई जलभराव तथा बाढ़ की स्थिति के दौरान बाढ़ में फंसे हुए लोगों की सूचना मिलते ही तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगो को सुरक्षित निकाला गया। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई है, इसके लिए उन्होंने एसडीईआरएफ, होमगार्ड तथा जिला प्रशासन की पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि वर्षा का क्रम सतत जारी है, सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों की पल-पल की जानकारी रखे। उन्होंने कहा कि बाढ़ में फंसे हुए लोगों को निकालने में सबसे पहले हमारी प्राथमिकता लोगों की जान बचाने की होना चाहिए। उन्होंने वर्षा के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत के संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।

 

      बैठक में कलेक्टर श्री ठाकुर ने मूंग उपार्जन की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी पात्र किसानों का पंजीयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि नसरुल्लागंज के कुछ किसानों की गिरदावरी नहीं होने के कारण मूंग उपार्जन के लिए पंजीयन नहीं हो सका। इसके लिए उन्होंने संबंधित पटवारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

 

      कलेक्टर श्री ठाकुर ने जल जनित रोगों से बचाव के लिए पर्याप्त दवाएं और समुचित इलाज के सीएमएचओ को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में उल्टी-दस्त की शिकायत प्राप्त होती है, वहां तुरंत स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजकर चिकित्सा दी जाए तथा क्षेत्र की पेयजल एवं खाद्य सामग्री की जांच तुरंत जांच कराई जाए। उन्होंने जिले में कोविड-19 के बढ़ते हुए मरीजों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सभी अस्पतालों में पर्याप्त दवाएं एवं चिकित्सा सेवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

 

      कलेक्टर श्री ठाकुर ने अंकुर अभियान के तहत अधिक से अधिक पौधारोपण कर रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में रजिस्ट्रेशन की संख्या कम है इसे बढ़ाने के लिए पर्याप्त प्रचार-प्रसार एवं अधिक से अधिक लोगों का रजिस्ट्रेशन कराया जाना सुनिश्चित करें।

 

      कलेक्टर श्री ठाकुर ने जिले के सभी पात्र हितग्राहियों को नियमित राशन वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत, नगरीय निकाय, खाद्य विभाग एवं वन विभाग द्वारा शिकायतों का तत्परता से संतुष्टि पूर्वक निराकरण के लिए सराहना की। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्ष सिंह तथा एसडीएम श्री अमन मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।  

About The Author

Related posts