जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
रामकोला नगर पंचायत के तरफ से बहुत ही शानदार विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम हुआ।
कुशीनगर/
कुशीनगर,रामकोला जनता इंटर कॉलेज के प्रांगण में विकासित भारत संकल्प विकाश रथ यात्रा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे एवं विशिष्ट अतिथि विधायक रामकोला विनय प्रकाश गोंड एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा सरस्वती जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। मुख्य अतिथि सांसद विजय दुबे ने सभी अतिथियो का स्वागत करते हुए पंच प्रण का सभी को संकल्प दिलाया और कहा कि मोदी जी की गारंटी रथ की गारंटी है कि कोई भी गरीब या असहाय पैसे के अभाव में नही मरेगा।
मोदी जी की सभी जन कल्याणकारी योजनाओ का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति का उदय करना है जिससे भारत 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बन सके। इस संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य जो व्यक्ति आज तक विकाश खंड, तहसील, या नगर पंचायत मे नही पहुँच पाया है अथवा बंचित है उसे इसके माध्यम से मुख्य धारा मे जोड़ा जाए।किसान सम्मान निधि का संचालन कश्मीर से कन्या कुमारी तक विस्तार इसके लाभ और प्रभाव को दिखाता है।2014 से पहले किसानों को खेती के लिए शाहूकारो से ऋण लेना पड़ता था लेकिन आज नही।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना, उजवला योजना, स्वयं सहायता समूह जैसी योजनाओ के द्वारा महिलाओ को मोदी जी ने शस्क्त बना दिया है। आज महिलाएं देश और समाज के हर क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर भाग ले रही है।2014 से पहले यही महिलाएं अपने जीवन को चूल्हा चौका तक ही सीमित समझती थी।विशिष्ट अतिथि विधायक रामकोला विनय प्रकाश गोंड ने कहा की आयुष्मान कार्ड से पांच लाख और मुख्य मंत्री विवेकाधीन कोष से दस लाख एवं विधायक निधि से 25 लाख तक की इलाज की व्यवस्था है। यह प्रधानमन्त्री की सोच है कि कोई गरीब भूखे नही सोयेगा, सभी को भरपेट भोजन मिलेगा।
कांग्रेस राज्य में स्वयं राजीव गांधी कहते थे कि केंद्र से एक रुपया चलता है तो गाँव तक केवल 15 पैसे पहुँचता है।लेकिन आज मोदी जी सोच और नियत से आप को किसान सम्मान निधि में कोई बिचौली नही कर पाता है सीधे किसान के खाते में पैसा पहुँचता है।किसान दुर्घटना बीमा का मै स्वयं साक्षी हूँ। आप कल्पना करे अगर किसान की मृत्युं हो जाने के बाद उसके परिवार की क्या स्थिति होती थी लेकिन आज किसान वीमा से उसके परिवार को पांच लाख रुपये हमारी सरकार दे रही है।नगर पंचायत के अध्यक्ष सुनीता चौधरी पत्नी सतीश चौधरी,ने कहा की आज इस संकल्प विकास यात्रा में आये हुए सभी समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा।आने वाले समय में इसका और विस्तार होगा। यह मोदी सरकार की गारंटी वाला रथ है। आज आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि सरकार स्वयं चल कर आयी है। सभी विभाग के अधिकारी यहा उपस्थित है। जो नगरवाशी अब तक नगर पंचायत कार्यालय पर आवेदन नही करा पाए थे , उनके लिए सरकार खुद नगर पंचायत में उपस्थित है।मोदी जी हर नगरवाशी के दुःख दर्द को जानते है। खेलो इंडिया के तहत आज मोदी सरकार सभी को अवसर दे रही है।
सभी अधिकारीयों के लिए सरकार का निर्देश है कि इस रथ यात्रा मे जो भी मामले आये उसका निस्तारण किया जाए।हम सभी का कर्तव्य है कि भारत को 2047 तक विकसित एवं विश्व गुरु बनाने के लिए प्रयास करे।हम सभी का कार्य भले ही अलग अलग है लेकिन लक्ष्य केवल एक विकसित भारत।संकल्प यात्रा का उद्देश्य ही गांव को पूर्ण विकसित बनाना है।महिला एवं बाल विकाश के सहयोग से गर्भावती महिलाओ की गोद भरायी एवं बच्चों का अन्न प्रासन किया गया। बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष अनूप कुमार श्रीवास्तव एवं संचालन महामंत्री मनोहर गुप्ता ने किया। इस कार्यक्रम में भाजपा नेता शैलेश सिंह,मण्डल उपाध्यक्ष मनोज गोविंद राव ललन जी, रामकोला के अधिशासी अधिकारी सन्तोष वर्मा, कुशीनगर डीपीएम नीरज गोविंद राव प्रेम तिवारी, रविंद्र प्रजापति, शक्ति केंद्र प्रभारी मृत्युंजय पांडेय,हरेंद्र प्रताप राव, राजेश मिश्रा, प्रतीक श्रीवास्तव, विशाल चंद, सुधाकर चौरसिया, राजन राय, प्रदीप मद्धेशिया, शेष नाथ गोंड, विश्वजीत गोविंद राव, रामदेव कुशवाहा, दरोगा कुवर सिंह, अश्वनी मणि उर्फ डबलु मणि, अरुण सिंह, मण्डल महामंत्री अमित गोविंद राव, शक्ति केंद्र संयोजक अमित गोविंद राव, अमरजीत गोविन्द राव,भरत गोविन्द राव, राकेश गोविन्द राव, रामु जायसवाल,प्रमोद जायसवाल, आलोक गुप्ता सभासद, दिलीप वैश्य सभासद, सुदर्शन कुशवाहा, कृष्ण मुरारी लाल, रामेश्वर गोविंद राव, सुरेश यादव,विकाश जायसवाल, जनार्दन यादव, राजन गोविन्द राव, विजेंद्र गोविन्द राव प्रिंस बाबू,सहित हजारो नगरवाशी व कृषि विभाग , स्वास्थ्य विभाग, ग्राम प्रधान सहित कुल 16 विभाग मे से 10विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।