दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया पुलिस अधीक्षक जिला दतिया वीरेंद्र कुमार मिश्रा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के निर्देशन में एवं एसडीओपी भाण्डेर कर्णिक श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दुरसड़ा पुलिस द्वारा थाना दुरसड़ा के अप क्र 145/24 धारा 303 (3) BNS में फरियादी ने रिपोर्ट में बताया कि, उसके खेत में पानी देने बाली मोटर (टिल्लू) रात्रि में अज्ञात चोर चुरा कर ले गए है।
फरियादी की शिकायत पर थाना प्रभारी दुरसड़ा ने तत्परता दिखाते हुए मोटर चोरी के अपराध का खुलासा कर विवेचना दौरान आरोपी राकेश पिता बाबूलाल कुशवाहा एवं आरोपी श्याम सुन्दर पिता किशोर सिंह कुशवाहा निवासीगण ग्राम इकारा थाना उनाव को गिरफ्तार किया, आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 01 पानी की मोटर (टिल्लू) कीमती 27,000/– रूपये जप्त कर आरोपियों कोe माननीय न्यायालय भांडेर में पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में – उप निरीक्षक नरेंद्र शर्मा थाना प्रभारी दुरसड़ा, प्रधान आरक्षक 187 रामनिवास गुर्जर, आर 924 गादीपाल , आर 364 नरेंद्र कुमार आर 914 ब्रजेश खरते की अहम भूमिका रही।