विदिशा से कबीर मिशन समाचार पत्र जिला ब्यूरो
बहुजन समाज पार्टी द्वारा एड, इमरतलाल तिलवार , एव डा, लखपत सिंह ठाकरेले को विदिशा जिला का मुख्य जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है ।दोनों नेताओं को यह जिम्मेदारी सौंपी जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई ।
पूर्व जिला प्रभारी जवीउल्लाखान , महाराज सिंह दिवाकर जिला उपाध्यक्ष , नाथूराम अहिरवार, दिनेश अहिरवार जिला सचिव,निरंजन अहिरवार, बालकिशन अहिरवार ,मिश्रीलाल चौधरी पूर्व विधानसभा प्रभारी कुरवाई बसपा, दोनों नवनियुक्त प्रभारीयो को बधाई एव
शुभकामनाएं दी हैं ।एड इमरतलाल तिलवार जिला प्रभारी एवं डा लखपत सिंह ठाकरेले के नेतृत्व में विदिशा जिले में बहुजन समाज पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी और संगठन की नितियां जन जन तक पहुंचेगी पार्टी द्वारा दी गई इस जिम्मेदारी को दोनों नेता पूरी निष्टा ईमानदारी से और कर्मठता के साथ निभाएंगे
तथा बहुजन समाज के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करते रहेंगे उन्होंने समाज के सभी लोगों से अपील की एकजुट होकर पार्टी की मजबूती में सहयोग करें । नवनियुक्त प्रभारीयो को पार्टी के पदाधिकारियों एवं समाजसेवी एवं अनेक गणमान्य नागरिक सामिल है।