ठीकरी ब्लॉक के सभी क्लस्टर में ग्राम स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह जरवाह मे एजुकेट गर्ल्स संस्था ने भाग लिया
कबीर मिशन समाचार बड़वानी से अनिष भार्गव की रिपोर्ट
ठीकरी ब्लॉक के सभी क्लस्टर में ग्राम स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह जरवाह मे एजुकेट गर्ल्स संस्था के टीम बालिका (स्वयंसेवक) साथियों द्वारा सहभागिता की गई और उन्हें शिक्षकों औऱ गणमान्य नागरिकों द्वारा प्रशस्ति पत्र दे कर उनके द्वारा ग्राम में बालिका शिक्षा हेतु किये गये सराहनीय सहयोग हेतु सम्मानित किया गया। ग्राम जरवाह के शासकीय प्राथमिक कन्या विद्यालय द्वारा रैली निकाल कर एजुकेट गर्ल्स से ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर कुन्दन मण्डलोई व अनिकेत मकवाने द्वारा झंडावंदन किया गया । इस अवसर पर बालिकाओं द्वारा रोचक गीत व कविताएं प्रस्तुत की गई साथ ही शिक्षक सादिक़ खान कमल सिह नरगावे द्वारा उदबोधन दिया गया । एजुकेट गर्ल्स के फिल्डकॉर्डिनेटर अनिकेत मकवाने द्वारा कार्यक्रम का संचालन कर आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम में गांव के गणमान्य नागरिक ……….उपस्थित थे।