दबोह/ क्षेत्र के ग्राम पन्नापुरा गांव में शासकीय प्राथमिक स्कूल हैl यहां पर पढ़ाई व्यवस्था चौपट हैl क्योंकि एक भी टीचर समय पर स्कूल नहीं पहुंचता हैl जिससे बच्चे टीचर का इंतजार करते घर जाने के लिए मजबूर हो जाते हैंl सर्व शिक्षा अभियान यह मात्र दिखावा बनकर रह गया है
सरकार का उद्देश्य रहता है की सभी को शिक्षा मिले लेकिन यहां पर तो टीचर ही बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैंl वहीं ग्रामीणों ने बताया की टीचर कभी भी समय पर उपस्थित नहीं रहते हैंl जिससे बच्चों को नियमित शिक्षा नहीं मिल पा रही इसी से इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता हैl की -किस कदर शिक्षकों को किसी भी प्रकार का डर नहीं है यही हाल अकेले पन्नापुरा का नहीं हैl ऐसे और भी कई गांव हैl जहां पर शिक्षा का खुलेआम बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैl पढ़ाई ना मात्र की भी नहीं होती है।