कबीर मिशन समाचार
गोवर्धन परमार
जिला ब्यूरो चीफ रतलाम
9009559097
इस्लाम धर्म के पैगम्बर हजरत मोहम्मद मुस्तफा साहब के यौमे पैदाईश के अवसर पर पर ताल नगर में मुस्लिम समाजजनों द्वारा जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व बड़े शानो शौकत के साथ मनाया गया। समाजजनों ने सभी को एक दूसरे को पर्व की मुबारकबाद दीl सोशल मीडिया पर भी मुबारकबाद देने का सिलसिला निरंतर जारी रहा।
मुस्लिम समाज द्वारा परंपरागत रूट अनुसार नगर मे जलसा जुलूस निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे बुजुर्ग युवा वरिष्ठ समाजजन आदि सम्मिलित हुए जुलूस का नगर में कई स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया एवं कई स्थानों पर स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई फल फ्रूट लड्डू बिरयानी पुलाव चॉकलेट बिस्कुट आदि वितरण किए गए पर्व को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा गया जो कि उत्साह देखते ही बन रहा था बच्चे नए नए पोशाक पहनकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे युवाओं ने खूब जमकर आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया जलसे में कई युवा धार्मिक ध्वजा हाथ में लिए हवा में लहरा रहे थे शहर काजी हाफिज मोहम्मद जावेद ने कबीर मिशन समाचार को जानकारी देते हुए बताया कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व बड़े हर्षोल्लास उत्साह उमंग के साथ मनाया गया जिसमें समाज के वरिष्ठ युवा एवं बच्चे बड़ी संख्या में नगर के अलावा मकनपुरा एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के भी मुस्लिम समाजजन शामिल हुए वही जुलूस का समापन हजरत मलक शाह वाले बाबा साहब की दरगाह पर हुआ। तबर्रुख वितरण किया गया।
ताल थाना प्रभारी नागेश यादव सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले रहे
जलसे को लेकर ताल थाना प्रभारी नागेश यादव सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे जो प्रारंभ से लेकर अंतिम समय तक व्यवस्था संभाल रहे जिसमें आपके पुलिस थाना ताल के अधीनस्थ अधिकारी पुलिसकर्मी सहित अतिरिक्त पुलिस की उचित व्यवस्था की गई थी।
भीम आर्मी भारत एकता मिशन
आजद समाज पार्टी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया जिलाध्यक्ष गोवर्धन परमार पंकज वाल्मिक करण मालवीय ताल नगर अध्यक्ष खालिद गोरी जुबेर मेंव पप्पू मेव सत्यनारायण चौहान राहुल चौहान बद्री लाल चौहान पिरु लाल मालवीय और भीम आर्मी के सभी कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे